Advertisement

Rakesh Jhunjhunwala ने इस सरकारी बैंक पर लगाया था दांव, 4 महीने में 60% भागा शेयर

केनरा बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछले कुछ महीनों में इसके शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले दिनों में केनरा बैंक के शेयर और भी उछल सकते हैं. केनरा बैंक के शेयर दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में भी शामिल हैं.

राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो) राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त उड़ान भरी है. इस सरकारी बैंक के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. केनरा बैंक के शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों को चार महीने में 60 फीसदी की रिटर्न मिला है. उड़ान भरते केनरा बैंक के शेयर भी स्टॉक मार्केट 'बिग बुल' कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल हैं. मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में केनरा बैंक के शेयरों में अभी और भी तेजी देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

आज भी जोरदार उछाल

मंगलवार के दिन भी केनरा बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बैंक का शेयर 4.62 फीसदी उछला है और 283 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. सोमवार को ये 270 रुपये पर क्लोज हुआ था. केनरा बैंक के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 288 रुपये रहा है. वहीं, सबसे लो स्तर 171.75 रहा है.

कुछ ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि केनरा बैंक शेयर 230 रुपये तक जा सकते हैं. वहीं, जानकारों ने इस शेयर का टागरेट प्राइस 323 रुपये तय किया है. पिछले छह महीने में केनरा बैंक का शेयर 20 फीसदी से अधिक उछला है.

केनरा बैंक में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

रिपोर्ट के अनुसार, जून की तिमाही में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में केनरा बैंक के 3,55,97,400 शेयर थे. लेकिन सितंबर में ये घटकर 2,68,47,400 शेयर हो गए. हालांकि, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि केनरा बैंक में यह हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला ने खुद बेची थी या फिर उनके निधन के बाद बेची गई है.

Advertisement

अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान झुनझुनवाला ने अपनी होल्डिंग में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया था. बता दें कि 62 वर्ष की आयु में 14 अगस्त 2022 को राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था.

एक महीने 30 फीसदी से अधिक रिटर्न 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर  20 जून 2022 को केनरा बैंक के शेयर 174.45 रुपये पर थे.  बैंक के शेयर 26 अक्टूबर 2022 को 288 रुपये के स्तरतक पहुंच गए हैं. बैंक के शेयरों ने पिछले 4 महीने में 60 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है. अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इश सरकारी बैंक के शेयर ने निवेशकों को करीब 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement