Advertisement

राकेश झुनझुनवाला ने इन दो स्टॉक से महीने भर में की ₹832 करोड़ की कमाई, आपके पास हैं या नहीं ये शेयर

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला देश के दिग्गज निवेशक हैं. उन्होंने पिछले एक महीने में दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी से 832 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है.

झुनझुनवाला को बिग बुल कहा जाता है झुनझुनवाला को बिग बुल कहा जाता है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • सोच-समझकर दांव लगाते हैं झुनझुनवाला
  • लंबे समय तक इंवेस्टेड रहते हैं दिग्गज निवेशक

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर सबकी निगाहें रहती हैं. लोग ये जानना चाहते हैं कि झुनझुनवाला किन शेयरों में पैसे लगा रहे हैं और किस निवेश से उन्हें बढ़िया रिटर्न मिलने वाला है. इसकी वजह ये है कि वह बहुत सोच-समझकर दांव लगाते हैं और लंबे समय तक इंवेस्टेड रहते हैं. यही वजह है कि झुनझुनवाला ने पिछले एक महीने में दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी से 832 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है.

Advertisement

स्टार हेल्थ का शेयर इतना चढ़ा (Star Health Stock Price)

हाल में लिस्ट हुई स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) का शेयर एक महीने में 686.60 रुपये के लेवल से 54.50 रुपये चढ़कर 741.10 रुपये पर पहुंच गया है. दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 10,07,53,935 शेयर या 17.50 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले एक महीने में झुनझुनवाला ने स्टार हेल्थ (Star Health) के शेयर से 550 करोड़ रुपये की कमाई की है.

मेट्रो ब्रांड के शेयर में आई इतनी तेजी (Metro Brand Stock Price)

इसी तरह, इस अवधि में मेट्रो ब्रांड्स के स्टॉक का भाव 72.05 रुपये चढ़कर 531.95 रुपये से 604 रुपये पर पहुंच गया. रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 1,30,51,188 शेयर या 4.81 फीसदी हिस्सेदारी है. 

Advertisement

Aryavir Jhunjhunwala Discretionary Trust और  Aryaman Jhunjhunwala Discretionary Trust के ट्रस्टी के रूप में उनके पास कंपनी के 4.81-4.81 फीसदी की हिस्सेदारी है. इस तरह उनके पास मेट्रो ब्रांड्स के 3,91,53,600 शेयर हैं. इस तरह उनकी 14.43 फीसदी हिस्सेदारी है. 

इस तरह झुनझुनवाला ने पिछले एक महीने में मेट्रो ब्रांड्स के जरिए 282 करोड़ रुपये बनाए हैं. इस तरह पिछले दो महीने में घरेलू शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले झुनझुनवाला ने 832 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement