Advertisement

अरबपतियों की लिस्ट में Rekha Jhunjhunwala की एंट्री, पिछले साल राकेश झुनझुनवाला थे शामिल

साल 2021 की फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में दिवंगत Rakesh Jhunjhunwala 36वें स्थान पर थे. वहीं, अब जारी 2022 की लिस्ट में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने छह पायदान ऊपर आते हुए 30वें नंबर पर एंट्री मारी है.

फोर्ब्स की इंडिया रिच लिस्ट में 30वें नंबर पर रेखा झुनझुनवाला फोर्ब्स की इंडिया रिच लिस्ट में 30वें नंबर पर रेखा झुनझुनवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

दिग्गज शेयर बाजार निवेशक और बिग बुल के नाम से पहचाने जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2022 (Forbes India Rich list) में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है. लिस्ट में एंट्री लेते हुए वे देश के अरबपतियों में शुमार हो गई हैं. फोर्ब्स ने उन्हें देश का 30वां सबसे अमीर इंसान करार दिया है. 

Advertisement

इतनी है रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ
Forbes India Rich list-2022 में रेखा झुनझुनवाला ने ये मुकाम पति राकेश झुनझुनवाला के निधन के कुछ महीनों बाद ही हासिल कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, 59 वर्षीय रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ (Rekha Jhunjhunwala Net Worth) 5.9 अरब डॉलर या 47,650.76 करोड़ रुपये है. बता दें झुनझनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन (Titan), स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star health and Allied Insurence) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) शामिल है. 

पति राकेश झुनझुनवाला से इतना आगे
रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज इन्वेस्टर दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) साल 2021 की फोर्ब्स रिच लिस्ट में 5.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ देश के अरबपतियों की लिस्ट में 36वें स्थान पर थे. हालांकि, अब जारी 2022 की लिस्ट में राकेश झुनझुनवाला की जगह उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला इस लिस्ट में शामिल हुई हैं. वे 36वें पायदान के बजाय देश की 30वीं सबसे अमीर इंसान बन गई हैं. 

Advertisement

खबर का शेयरों पर दिखा असर
Rekha Jhunjhunwala के फोर्ब्स की लिस्ट में 30वां स्थान पाने की खबर का असर उनके पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक्स की कीमत पर भी दिखाई दिया. मंगलवार को दिन का कारोबार बंद होने तक टाइटन के शेयरों की कीमत बढ़त के साथ 2,612.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी. इसके अलावा स्टार हेल्थ 643.70 रुपये, जबकि मेट्रो ब्रांड्स 817.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. 

Rich List में टॉप पर गौतम अडानी
रेखा झुनझुनवाला तीन बच्चों की मां हैं. उनके एक बेटी निष्ठा और दो जुड़वां बच्चे आर्यमान-आर्यवीर हैं. Forbes Rich List-2022 में पहले नंबर पर गौतम अडानी (Gautam Adani) काबिज हैं, जबकि दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani), चौथे पर साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala) और पांचवें पायदान पर शिव नादर (Shiv Nadar) का नाम शामिल है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement