Advertisement

6 महीने में तीन गुना रिटर्न, इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला का है बड़ा निवेश!

देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जांच-परख कर शेयर में निवेश करते हैं. राकेश झुनझुनवाला जिस शेयर को हाथ लगा देते हैं, उस शेयर को पंख लग जाते हैं. उनके एक निवेश ने पिछले 6 महीने में जबर्दस्त रिटर्न दिया है.

Jubilant Ingrevia ने दिया जबर्दस्त रिटर्न Jubilant Ingrevia ने दिया जबर्दस्त रिटर्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • राकेश झुनझुनवाला को Jubilant Ingrevia से मोटा रिटर्न
  • 14 सितंबर को शेयर ने लगाया ऑल टाइम हाई
  • Jubilant Ingrevia में झुनझुनवाला का बड़ा निवेश

देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जांच-परख कर शेयर में निवेश करते हैं. राकेश झुनझुनवाला जिस शेयर को हाथ लगा देते हैं, उस शेयर को पंख लग जाते हैं. उनके एक निवेश ने पिछले 6 महीने में जबर्दस्त रिटर्न दिया है. 
 
राकेश झुनझुनवाला को Jubilant Ingrevia में निवेश से मोटा पैसा बना है. 19 मार्च 2021 को Jubilant Ingrevia के शेयर 258.35 रुपये पर था, जो 14 सितंबर को बढ़कर 773 रुपये पर पहुंच गया है. यानी पिछले 6 महीने में इस शेयर तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. 

Advertisement

14 सितंबर को कारोबार के दौरान इस कंपनी के शेयर ने 782 रुपये का हाई बनाया, जबकि शेयर ने पिछले एक साल में 241.30 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ. वहीं 19 मार्च के बाद सेंसेक्स में 18.48% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

इस साल जून तिमाही के अंत तक राकेश झुनझुनवाला के पास Jubilant Ingrevia के कुल 1 करोड़ शेयर यानी 6.29% हिस्सेदारी थी. वहीं उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास पिछली तिमाही के दौरान फर्म में 25.20 लाख शेयर या 1.58% हिस्सेदारी थी.

Jubilant Ingrevia में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी जून तिमाही में घटकर 18.7 फीसदी रह गई है. मार्च तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 24.28 फीसदी थी. फिलहाल Jubilant Ingrevia का मार्केट कैप 12,377 करोड़ रुपये है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement