Advertisement

महिलाएं चलाएंगी Tata की ये बड़ी फैक्ट्री, 5000 कर रही हैं काम, 45000 को और रखने का प्लान

iPhone निर्माता Apple अपने मैन्यूफैक्चरिंग बेस को चीन के बाहर ट्रांसफर करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हैं, जिनमें चीन में जीरो कोविड पॉलिसी (China Zero Covid Policy) के तहत लॉकडाउन व कड़ी पाबंदियां और अमेरिका के साथ राजनीतिक तनाव शामिल हैं.

टाटा ग्रुप अपने होसुर प्लांट में करने जा रहा बंपर भर्तियां टाटा ग्रुप अपने होसुर प्लांट में करने जा रहा बंपर भर्तियां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

दिग्गज भारतीय उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के नेतृत्व वाला टाटा ग्रुप (Tata Group) बड़ा प्लान बना रहा है. कथित तौर पर समूह तमिलनाडु के होसुर (Hosur) जिले में अपने इलेक्ट्रॉनिक कारखाने में कर्मचारियों की तादाद बढ़ाने की तैयारी में है. आने वाले दो सालों में 45,000 भर्तियां (Hiring) करने का योजना बनाई गई है. इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का निर्माण करने वाली टाटा की इस फैक्टरी में iPhone के पार्ट्स बनाए जाते हैं. 

Advertisement

दो साल में दी जाएंगी ये नौकरियां
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कोरोना पाबंदियों (China Corona Restrictions) के चलते एप्पल के प्रोडक्शन पर असर पड़ रहा है. इसके कारण आईफोन निर्माता भारत में अपना उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रहा है. यही कारण है कि घरेलू कंपनियां भी विस्तार का हिस्सा बनने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि Tata Group ने एप्पल से ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर हासिल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. रतन टाटा के टाटा ग्रुप की तैयारियों की बात करें तो आने वाले 18 से 24 महीनों में करीब 45,000 नौकरियां दी जाने वाली हैं. खास बात ये है कि ये नौकरियां ज्यादातर महिलाओं के लिए होंगी. 

Tata के प्लांट में ज्यादातर महिला कर्मी
फिलहाल, टाटा के 500 एकड़ में फैले इस प्लांट में करीब 10,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. इनमें से भी ज्यादातर महिला कर्मचारी (Women Workers) हैं. बीते सितंबर महीने में ही इस प्लांट में 5,000 महिला कर्मचारियों को नौकरी पर रखा गया था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि होसुर संयंत्र में काम करने वाली महिला श्रमिकों को 16,000 रुपये से अधिक का सकल वेतन दिया जा रहा है. इसके अलावा कर्मचारियों को फैक्टरी में भोजन और आवास जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है. इसके अलावा टाटा की योजना श्रमिकों को प्रशिक्षण और शिक्षा देने की भी है. 

Advertisement

Wistron के साथ भी बातचीत जारी
Tata Group भारत में iPhones को असेंबल करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग ज्वाइंट वेंचर स्थापित करने के लिए Wistron के साथ भी बातचीत के दौर में है. एप्पल से ज्यादा ऑर्डर हासिल करने के प्रयास के बीच रतन टाटा के समूह ने हर बिंदु पर तैयारियां तेज कर दी हैं. हालांकि, टाटा ग्रुप की ओर से अभी तक होसुर में अपने हायरिंग प्लान के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही या एप्पल इंक की तरफ से कोई टिप्पणी सामने आई है.   

कंपनियों के लिए चीन का विकल्प भारत
भारत में आईफोन के कुल कारोबार का अभी बेहद छोटा हिस्सा मौजूद है, जिसे बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं. भारत सरकार भी प्रयास कर रही है कि बड़ी कंपनियों के भारत चीन का विकल्प बन कर उभरे. आईफोन का बड़ा कारोबार हासिल करने करने की योजना भी इसमें शामिल है. ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट की मानें तो टाटा ग्रुप तमिलनाडु के होसुर में स्थित अपने प्लांट में नई प्रोडक्शन लाइन शुरू करने का मन बना रहा है. फिलहाल फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन जो आईफोन के लिए पार्ट्स का निर्माण करते हैं, भारत में उत्पादन बढ़ा रहे हैं. 

चीन में जान बचाकर भाग रहे एप्पल कर्मचारी
हाल ही में चीन में कोरोना के मामले सामने आने के बाद दुनिया के सबसे बड़े आईफोन प्लांट में हड़कंप के चौंकाने वाले वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इनमें दिखाया गया था कि कैसे के चीन में ऐप्पल iPhone निर्माता Foxconn की Zhengzhou City में स्थित सबसे बड़ी फैक्ट्री वाले क्षेत्र में कोरोना प्रतिबंधों से बचने के लिए फैक्ट्री के कर्मचारी जान पर खेलकर ऊंची कंटीली बाड़ को पार कर अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement