Advertisement

RIP Ratan Tata: 'हर भारतीय के लिए बड़ी क्षति...' रतन टाटा के निधन पर मुकेश अंबानी का इमोशनल पोस्‍ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ट्वीट किया कि यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत दुखद दिन है. रतन टाटा का निधन सिर्फ टाटा समूह के लिए ही नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है. व्यक्तिगत स्तर पर, रतन टाटा के निधन ने मुझे बहुत दुख पहुंचाया है, क्योंकि मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है.

Ratan Tata and Mukesh Ambani Ratan Tata and Mukesh Ambani
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

भारत मे दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया. रतन टाटा के निधन की खबर आने के बाद से देश में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर लोग रतन टाटा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस बीच, भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी ने रतन टाटा के निधन पर इमोशनल पोस्‍ट शेयर किया है. 

Advertisement

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने अपने पोस्‍ट में कहा है कि यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत दुखद दिन है. रतन टाटा का निधन न केवल टाटा समूह के लिए, बल्कि प्रत्येक भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ट्वीट किया कि यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत दुखद दिन है.

रतन टाटा का निधन सिर्फ टाटा समूह के लिए ही नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है. व्यक्तिगत स्तर पर, रतन टाटा के निधन ने मुझे बहुत दुख पहुंचाया है, क्योंकि मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है. उनके साथ मेरी हर बातचीत ने मुझे प्रेरित और ऊर्जावान बनाया और उनके चरित्र की महानता और उनके द्वारा अपनाए गए बेहतरीन मानवीय मूल्यों के प्रति मेरा सम्मान बढ़ाया है. 

हमेशा दिलों में रहेंगे रतन टाटा 
रतन टाटा एक दूरदर्शी उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे, जिन्होंने हमेशा समाज की भलाई के लिए प्रयास किया. रतन टाटा के निधन से भारत ने अपने सबसे शानदार और दयालु पुत्रों में से एक को खो दिया है. टाटा ने भारत को दुनिया भर में पहुंचाया और दुनिया की बेहतरीन चीजों को भारत में लाया. उन्होंने टाटा हाउस को संस्थागत रूप दिया और इसे एक इंटरनेशनल कारोबार बनाया, जिसने 1991 में चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से टाटा समूह को 70 गुना से अधिक बढ़ाया. रिलायंस, नीता और अंबानी परिवार की ओर से, मैं टाटा परिवार के शोक संतप्त सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. रतन, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे. ओम शांति... 

Advertisement

3.30 बजे तक अंतिम दर्शन 
देर रात ही रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के अस्‍पताल से उनके आवास ले जाया गया था. अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा जाएगा. यहां गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद अंतिम संस्‍कार होगा. 

प्रेरणास्रोत थे Ratan Tata
रतन टाटा की शख्सियत की बात करें तो वो सिर्फ एक बिजनेसमैन ही नहीं, बल्कि एक सादगी से भरे नेक और दरियादिल इंसान, लोगों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत भी थे. वे अपने समूह से जुड़े छोटे से छोटे कर्मचारी को भी अपना परिवार मानते थे और उनका ख्याल रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते थे, इसके कई उदाहरण सामने हैं. इसके अलावा उन्हें जानवरों से, खासतौर पर स्ट्रे डॉग्स से खासा काफी लगाव था. वे कई गैर सरकारी संगठनों और Animal Shelters को दान भी करते थे. इसके अलावा वे किसी भी विपदा की स्थिति में हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे फिर चाहे वो मुंबई 26/11 अटैक हो या फिर Corona महामारी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement