Advertisement

Pet Project: रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर तैयार,आज की तारीख में ऐसा कौन सोचता है?

Ratan Tata Dream Project : अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लॉन्च को लेकर रतन टाटा (Ratan Tata) ने कहा कि पालतू जानवर हमारा परिवार हैं और उनका जीवन हर पालतू जानवर के माता-पिता के लिए मायने रखता है.

बड़े पशु प्रेमी माने जाते हैं उद्योगपति रतन टाटा बड़े पशु प्रेमी माने जाते हैं उद्योगपति रतन टाटा
देव अमीश कोटक
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के सपना अब पूरा होने जा रहा है. रतन टाटा अब 86 साल के हो चुके हैं और उम्र के इस पड़ाव पर आकर आखिरकार उनका सबसे पसंदीदा ड्रीम प्रोजेक्ट लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम बात कर रहे हैं उनके पेट प्रोजेक्ट 'Pet Project' की, जिसके तहत मुंबई में पशुओं का अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही लॉन्च होगा. 

Advertisement

पशु प्रेमी हैं अरबपति रतन टाटा
Ratan Tata आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है और जो लोग उन्हें जानते हैं, तो वे इस बात से भली भांति परिचित होंगे कि रतन टाटा एक बड़े पशु प्रेमी हैं. खासकर स्ट्रीट डॉग्स के साथ उनका लगाव किसी से छिपा नहीं है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अरबपति उद्योगपति कुत्तों के साथ अपनी तस्वीरें और उनकी सुरक्षा के लिए अपील भरी पोस्ट शेयर करते रहते हैं. रतन टाटा के ड्रीम प्रोजेक्ट ये पशु अस्पताल दक्षिण मुंबई के महालक्ष्मी क्षेत्र में बनाया गया है. 

98000 वर्ग फीट में 5 मंजिला अस्पताल
टाटा ग्रुप (Tata Group) का ये हॉस्पिटल पशुओं को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल देगा और इसके लिए इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस अस्पताल में फेमस पशु चिकित्सक होंगे, तो प्रशिक्षित नर्सों और तकनीशियनों द्वारा स्पेशल ट्रीटमेंट पर फोकस किया जाएगा. MCGM (ग्रेटर मुंबई नगर निगम) द्वारा आवंटित भूमि पर बनकर तैयार हुआ, यह अपनी तरह का पहला अस्पताल है, जो 98,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. रतन टाटा के 5 मंजिला इस पशु अस्पताल में 200 से अधिक बिस्तरों की क्षमता है.

Advertisement

24 घंटे मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
Ratan Tata के इस पशु अस्पताल में जानवरों का सुविधा जीवन बचाने के मिशन के साथ 24 घंटे सेवाएं मिलेंगी. इस अस्पताल की संभावित लॉन्चिंग मार्च 2024 में होने जा रही है. इस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए टाटा ग्रुप की ओर से प्रतिष्ठित रॉयल वेटरनरी कॉलेज, लंदन के साथ साझेदारी की गई है. इस अस्पताल में 24x7 आपातकालीन और गंभीर देखभाल, ट्राइएज और ट्रीटमेंट सर्विसेज मिलेंगी. इसके साथ ही आईसीयू यूनिट्स, सर्जिकल सर्विसेज (सॉफ्ट टिश्यू सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स); फार्मेसी सर्विसेज, डायग्नोस्टिक्स-रेडियोलॉजी और इमेजिंग (एमआरआई, एक्स-रे, सीटी स्कैन और यूएसजी) सेवाएं मिलेंगी. 

रतन टाटा बोले- हर पालतू जानवरी हमारा परिवार
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लॉन्च को लेकर रतन टाटा (Ratan Tata) ने कहा कि पालतू जानवर हमारा परिवार हैं और उनका जीवन हर पालतू जानवर के माता-पिता के लिए मायने रखता है. जब मैंने चारों ओर देखा और भारत में पालतू जानवरों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी नजर आई, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि इतने बड़े देश में पालतू जानवरों की एक बड़ी आबादी के साथ हमारे पास ऐसी सुविधा क्यों नहीं है, जो उनका जीवन बचा सकें और पालतू जानवरों के जीवन को बेहतर बना सकें.

एनिमल हॉस्पिटल का लक्ष्य हर पालतू जानवर की देखभाल, प्यार और मानवीय दृष्टिकोण से इलाज करने के लिए विशेष सुविधाओं वाली एक ऐसी सुविधा बनना है.

Advertisement

गौरतलब है कि टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) की ओर से इससे पहले भारत का पहला कैंसर देखभाल अस्पताल टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (Tata Memorial Hospital), एनसीपीए (NCPA), टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस-बेंगलुरु का निर्माण किया जा चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement