Advertisement

Ratan Tata के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे ठग, अब होगा लीगल एक्शन

रतन टाटा ऑफिशियली फेसबुक यूज नहीं करते हैं. उनके नाम पर भले ही कई फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, पेज और ग्रुप चल रहे हैं. रतन टाटा सोशल मीडिया के नाम पर ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम यूज करते हैं.

टाटा के नाम पर हो रही ठगी टाटा के नाम पर हो रही ठगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • ऑफिशियली फेसबुक यूज नहीं करते हैं टाटा
  • फेसबुक पर टाटा के नाम पर कई फेक प्रोफाइल

टाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (Tata Group Of Industries) के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनकी इस लोकप्रियता को कुछ असामाजिक तत्व भी भुना रहे हैं और टाटा के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. रतन टाटा ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम (Ratan Tata Instagram) पर दी और कहा कि वे इस मामले में अब कानूनी कदम उठाएंगे.

Advertisement

मदद के नाम पर लोगों से पैसे ले रहे ठग

टाटा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में तीन स्लाइड शेयर कर अपने नाम से चल रहे एक फेक फेसबुक पेज (Ratan Tata Fake Facebook Page) की जानकारी दी. उन्होंने आम लोगों को सजग करते हुए कहा कि उनके नाम से फ्रॉड फेसबुक पेज चल रहा है, जो मदद करने का झांसा देकर टाटा के सहयोगियों के नाम पर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. रतन टाटा की इंस्टाग्राम स्टोरी के पहले स्लाइड में लिखा गया है, 'यह आप लोगों को इस फ्रॉड फेसबुक पेज के बारे में बताने के लिए है, जो मेरे सहयोगियों के नाम पर मदद करने के बदले आम लोगों से पैसे लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहा है. हम किसी भी रूप में कोई फंड नहीं लेते हैं.'

Advertisement

टाटा के नाम पर कई फर्जी फेसबुक अकाउंट

टाटा ने जिस फेसबुक पेज की जानकारी दी है, उसका नाम 'रतन टाटा फाउंडेशन (Ratan Tata Foundation)' है और वह चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन की कैटेगरी में लिस्टेड है. पेज के प्रोफाइल और कवर दोनों में ही रतन टाटा की तस्वीर लगी हुई है. हालांकि अब वह पेज फेसबुक पर नहीं खुल पा रहा है. रतन टाटा ऑफिशियली फेसबुक यूज नहीं करते हैं. उनके नाम पर भले ही कई फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, पेज और ग्रुप चल रहे हैं. रतन टाटा सोशल मीडिया के नाम पर सिर्फ ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम यूज करते हैं.

इस ईमेल से वेरिफाइ करें टाटा से जुड़ी बात

स्टोरी के दूसरे स्लाइड में रतन टाटा ने अपने फॉलोअर्स से उक्त पेज को रिपोर्ट करने का अनुरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि वे फ्रॉड करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. उन्होंने लिखा, 'हम इस बारे में कठोर कानूनी कदम उठाएंगे, तब तक आप लोग इसे रिपोर्ट करें.' आखिरी स्लाइड में उन्होंने एक ईमेल आईडी शेयर किया, जिस पर मेल भेजकर टाटा समूह से जुड़े किसी भी दावे को वेरिफाइ किया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'talktous@tatatrusts.org पर ईमेल भेजकर हमेशा प्रमाणिकता जरूर चेक करें.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement