Advertisement

11000 करोड़ के मालिक हैं गौतम सिंघानिया, पत्नी का सड़क पर हंगामा, पिता से भी लंबी चली थी लड़ाई

गौतम सिंघानिया कुछ साल पहले अपने पिता विजयपत सिंघानिया के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियों में थे. विजयपत सिंघानिया ने रेमंड समूह की स्थापना की थी, जो परिधान ब्रांड और वस्त्र उत्पादन से भारत में एक जाना-पहचाना नाम बन गया है.

गौतम सिंघानिया ने पत्नी से अलग होने का किया फैसला गौतम सिंघानिया ने पत्नी से अलग होने का किया फैसला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

रेमंड ग्रुप ( Raymond's Group) के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) एक बार फिर विवादों में हैं. अब पत्नी से विवाद की खबर सामने आई है. दिवाली के दिन मुंबई से सटे ठाणे स्थित रेमंड स्टेट में गौतम सिंघानिया की ओर से दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन इस पार्टी में उनकी पत्नी नवाज सिंघानिया को एंट्री नहीं मिली. जिसके बाद एक बार फिर इस अरबपति परिवार की लड़ाई सड़क आ गई. रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 11,000 करोड़ रुपये की बताई जाती है.

Advertisement

दरअसल, इस पार्टी में शरीक होने के लिए सिंघानिया की पत्नी नवाज रेमंड स्टेट पहुंची थीं. लेकिन उनको रेमंड स्टेट के गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया को रेमंड स्टेट में जाने से रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्नी नवाज का आरोप है कि उन्हें पार्टी में आमंत्रित किया गया था. लेकिन उन्हें अब गेट पर रोक दिया गया. जिसके बाद वो विरोध में वहीं सड़क पर बैठ गईं.

इस बीच उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा की है. उन्होंने सोमवार (13 नवंबर) को कहा कि दोनों ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है. 58 साल के सिंघानिया ने 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी. 

गौतम सिंघानिया कुछ साल पहले अपने पिता विजयपत सिंघानिया के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियों में थे. विजयपत सिंघानिया ने रेमंड समूह की स्थापना की थी, जो परिधान ब्रांड और वस्त्र उत्पादन से भारत में एक जाना-पहचाना नाम बन गया है. आज की तारीख में गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ करीब 11,000 करोड़ रुपये बताई जाती है. 

Advertisement

JK House सबसे महंगा घर
गौतम सिंघानिया बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का जेके  देश के आलीशान घरों में से एक है. 145 मीटर ऊंची ये इमारत मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है, यानी उसी इलाके में जहां रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी का एंटीलिया मौजूद है. 

देश की दूसरी सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग!
गौतम सिंघानिया का जेके हाउस (JK House) एक 30 मंजिला इमारत है और रिपोर्ट्स की मानें तो ये भारत की दूसरी सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग है. इसका हर फ्लोर बेहद आलीशान है. इस बिल्डिंग में दो स्वीमिंग पूल, हेलीपैड, स्पा, जिम, मनोरंजन के साधनों के अलावा बहुत कुछ है. इस इमारत में महंगी कारों को पार्क करने के लिए पांच मंजिलें पार्किंग के लिए हैं.  

करीब 6 हजार करोड़ रुपये है कीमत
मुंबई के पॉश इलाके में खड़ी ये गगनचुंबी इमारत करीब 6,000 करोड़ रुपये कीमत की है. इसकी ऊपरी मंजिलों को अलग-अलग रेजिडेंशियल सेक्टर्स में बांटा गया है, ताकि परिवार का प्रत्येक सदस्य अपनी प्राइवेसी के साथ रह सके. इसके अलावा हर फ्लोर पर हरे-भरे बागीचों और फूलों के लिए भी अलग स्थान दिया गया है, जो इसके हर मंजिल को बेहद खूबसूरत बनाने का काम करता है.  

Advertisement

बता दें, गौतम सिंघानिया 1999 में कंपनी के रेमंड्स के एमडी और साल 2000 में चेयरमैन भी बन गए. बिजनेस हाथ में आते ही गौतम ने कई बदलाव किए. उन्होंने फैब्रिक, रेडीमेड कपड़ों, डियोडरेंट, कॉन्डम जैसी चीजों के बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस किया. इसी दौरान उनका पिता विजयपत सिंघानिया के साथ भी विवाद हो गया.

पिता-बेटे में जेके हाउस को लेकर ही विवाद हुआ. गौतम सिंघानिया पर आरोप लगा कि उन्होंने पिता को अपने घर से बाहर कर दिया. विवाद कोर्ट तक पहुंच गया था. उस समय भी परिवार का कलह सड़क पर आ गया था. इससे पहले सिंघानिया ब्रदर्स का विवाद कोर्ट में पहुंचा था. विजयपत सिंघानिया और उनके बड़े भाई मधुपति सिंघानिया का झगड़ा पूरी दुनिया जानती है. 

गौरतलब है कि रेमंड ग्रुप का खड़ा करने का श्रेय विजयपत सिंघानिया को जाता है. आज से 98 साल पहले विजयपत सिंघानिया ने रेमंड्स की शुरुआत की थी, लेकिन बेटे के हाथों में कारोबार सौंपने के बाद उन्हें खुद घर और कारोबार से पूरी तरह से बाहर होना पड़ा. 

सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा

गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'हमारे लिए इस साल की दिवाली पहले जैसी नहीं है. एक कपल के तौर पर 32 साल साथ रहकर, माता-पिता के तौर पर ग्रो होकर और हमेशा एक-दूसरे के लिए मजबूती के साथ बने रहे. हमारे कमिटमेंट और भरोसे के सफर में दो सबसे खूबसूरत जुड़ाव भी आए.' 

Advertisement

सिंघानिया ने अपने पोस्ट में दोनों बेटियों का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया, 'भले ही हम दोनों अलग हो रहे हैं. लेकिन अपनी बेटी निहारिका और निसा सिंघानिया की देखरेख पहले की तरह दोनों करते रहेंगे. निहारिका और निसा के लिए जो अच्छा होगा, वो हम दोनों करेंगे.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement