Advertisement

'गालियां देते हैं, चिल्‍लाते हैं...' रेमंड बॉस Gautam Singhania पर भड़के पिता, बहू को दिया समर्थन

रेमंड के बॉस Gautam Singhania के खिलाफ उनके पिता ने चुप्‍पी तोड़ी है. उन्‍होंने कहा कि अगर मैं गौतम सिंघनिया से कुछ कहूंगा तो वह गालियां दे सकते हैं और चिल्‍ला सकते हैं. विजयपत ने इस मामले में अपने बहू नवाज मोदी को समर्थन देने की भी बात कही है.

गौतम सिंघानिया को लेकर पिता ने किया बड़ा खुलासा गौतम सिंघानिया को लेकर पिता ने किया बड़ा खुलासा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

रेमंड के बॉस गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्‍नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले में अब गौतम सिंघनिया के पिता ने चुप्‍पी तोड़ी है. विजयपत सिंघानिया (Vijaypat Singhania) ने कहा कि वह अपने बहू यानी नवाज मोदी के साथ खड़े हैं. उन्‍होंने कहा कि वे अपनी बहू नवाज मोदी का समर्थन करेंगे, न कि बेटे का. हालांकि विजयपत सिंघानिया ने यह भी कहा कि वे गौतम-नवाज के बीच तलाक मामले पर हस्‍तक्षेप नहीं करेंगे. 

Advertisement

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एमडी और चेयरमैन गौतम सिंघानिया के पिता विजयपत ने कहा कि अगर मैं गौतम से कुछ कहता हूं, जो उसे पसंद नहीं आया तो वह मुझपर चिल्‍ला सकता है, गालियां दे सकता है. वह इस तरह की सभी चीजें करता रहा है. उन्‍होंने कहा कि इस कारण मैं जितना हो सकता है दूर रहने की कोशिश करूंगा. 

कुछ पैसे नहीं होते तो सड़क पर होता 
विजयपत ने कहा कि गौतम ने मुझे कंपनी के कुछ हिस्‍से देने के लिए सहमति जताई थी, लेकिन बाद में पीछे हट गया. उन्‍होंने कहा कि शुक्र है मेरे पास कुछ पैसे बचे हुए थे, नहीं तो मैं आज सड़क पर होता. मैंने उसे सबकुछ दे दिया था. गलती से बचे हुए पैसे से मेरा गुजारा हो रहा है. वह मुझे सड़क पर देखकर खुश होगा, मुझे इस बात का यकीन है. उन्‍होंने कहा कि वह जब अपने पत्‍नी और पिता को इस तरह बाहर कर सकता है तो मुझे अंदाजा नहीं वह क्‍या कर सकता है. 

Advertisement

अपने बच्‍चों को सबकुछ  देने से पहले दो बार सोचें 
अपना दुख बयां करते हुए गौतम सिंघानिया के पिता ने कहा कि किसी भी माता-पिता को सबकुछ देने से पहले दो बार सोचना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा कि कुछ मत दो, पर मरने के बाद देना उचित रहेगा. अपने जीवनकाल में मत दें, क्‍योंकि आपको बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. 

कब शुरू हुआ अरबपति और उनकी पत्‍नी के बीच विवाद 
जब नवाज मोदी को रेमंड दिवाली पार्टी में एंट्री करने से रोका गया तो पहली बार गौतम सिंघानिया और पत्‍नी के बीच का विवाद सामने आया था. इसके बाद गौतम सिंघानिया ने पत्‍नी से अलग होने का ऐलान किया, जिसके बाद खबर आई कि नवाज मोदी गौतम सिंघानिया से उनकी नेटवर्थ में से 75 फीसदी हिस्‍सेदारी की मांग अपने दोनों बेटियों के लिए की है. 
 
पारिवारिक कलक का कारोबार पर असर 
गौरतलब है कि पारिवरिक कलह के कारण रेमंड के शेयर में गिरावट देखने को मिली है. रेमंड कंपनी के मार्केट कैप में 1500 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. रेमंड के शेयर करीब पांच दिन के दौरान 8 फीसदी तक गिर गए हैं. शुक्रवार को इसके शेयर 1.43 फीसदी गिरकर 1,647 रुपये पर थे. बता दें कि कोविड के दौरान रेमंड के शेयरों ने निवेशकों की धुंआधार कमाई कराई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement