Advertisement

NBFCs Stock Crash: आरबीआई का एक निर्देश... और बिखर गए इन कंपनियों के स्‍टॉक, सहमे निवेशक!

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक लेटर में NBFC को 20,000 रुपये से ज्‍यादा का कैश लोन सीमा का पालन करने के लिए कहा था. इस निर्देश के बाद गुरुवार को कुछ कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई है.

NBFC Stock Crash NBFC Stock Crash
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में आज भी बड़ी गिरावट हुई है. बैंक निफ्टी से लेकर NIfty50 345 अंक और Sensex 1000 अंक से ज्‍यादा टूट गया. बैंकिंग सेक्‍टर इस गिरावट से ज्‍यादा प्रभावित हुए. खासकर नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) के शेयरों में ज्‍यादा गिरावट आई. ये गिरावट RBI के एक निर्देश के कारण देखी गई. 

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक लेटर में NBFC को 20,000 रुपये से ज्‍यादा का कैश लोन सीमा का पालन करने के लिए कहा था. यह कदम तब आया है जब केंद्रीय बैंक कैश ट्रांजेक्‍शन को रोकने का लक्ष्‍य बना रहा है. ये नियम नया नहीं है, लेकिन केंद्रीय बैंक की सख्‍ती से लोन देने वाली कंपनियों पर असर पड़ा है. RBI द्वारा एनबीएफसी से नियम पालन करने को कहने के बाद गुरुवार को मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड और मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में जोरदार गिरावट आई है. 

Advertisement

9 फीसदी तक गिर गए ये स्‍टॉक 
मुथूट फाइनेंस के शेयर (Muthoot Finance Shares) गुरुवार को लगभग 8.87 प्रतिशत गिरकर 1,510 रुपये पर आ गए, जबकि बुधवार को इसका पिछला बंद भाव 1,657.05 रुपये था. इसी तरह, मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर (Manappuram Finance Share) 8.3 फीसदी तक गिरकर 165.15 रुपये रुपये पर पहुंच गए. 
 
RBI की सख्‍ती से ये सबसे ज्‍यादा प्रभावित 
RBI की सख्ती के नवीनतम दौर ने गोल्ड लोन (Gold Loan) और माइक्रो-फाइनेंस NBFC को सबसे अधिक प्रभावित किया है, क्योंकि सीमा केवल 20,000 रुपये तक सीमित है. बाजार सहभागियों का मानना ​​है कि RBI के निर्देश के प्रभाव को मापना मुश्किल है, लेकिन जो कंपनियां ज्‍यादा तकनीकी तौर पर सक्षम नहीं है, उनपर ज्‍यादा असर होगा. 

इन दोनों कंपनियों के लिए बड़ी चिंता 
ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का मानना ​​है कि इस कदम के बाद गोल्ड फाइनेंसर्स को परिचालन में बदलाव करना होगा. इसमें कुछ ही समय के लिए वित्तीय प्रभाव दिखता है और बदलाव के समय में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखता. विदेशी ब्रोकर को उम्मीद है कि मणप्पुरम और मुथूट फाइनेंस दोनों के लिए निकट समय में और मुश्किल बढ़ेगी. 
 
(नोट- किसी भी शेयर में पैसा लगाने या बेचने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement