Advertisement

Paytm पर RBI के एक्शन को लेकर ये क्या बोले Ashneer Grover, सोशल मीडिया पर वायरल

Ashneer Grover Viral Post : पेटीएम पर आरबीआई के एक्शन को लेकर अशनीर ग्रोवर ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'मैं RBI को समझ नहीं पा रहा, रिजर्व बैंक का एक्शन, फिनटेक कंपनियों के हित में नहीं है.

अशनीर ग्रोवर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर किया पोस्ट अशनीर ग्रोवर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर किया पोस्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के दिग्गज ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर पेटीएम (Paytm) की बैंकिंग सर्विस पर बैन लगाया, तो चर्चित बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने इस पर बड़ी टिप्पणी की है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Banks or PPBL) पर केंद्रीय बैंक की कार्रवाई पर उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि ये आगे कहा कि दुनिया के लिए यूपीआई (UPI) का डंका बजाना और भारत में दिग्गज फिनटेक कंपनियों को सजा देना पूरी तरह से 'दोगलापन' है.

Advertisement

आरबीआई के एक्शन पर जताई नाराजगी
गौरतलब है कि बुधवार को एक ऑर्डर जारी करते हुए आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Banks or PPBL) को किसी भी नए ग्राहक को जोड़ने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि पेटीएम पेमेंट बैंक में ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं किया जा सकेगा. इस पर फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के पूर्व फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashaneer Grover) ने नाराजगी जाहिर की है.  

फिनटेक सेक्टर हो जाएगा खत्म!
अशनीर ग्रोवर ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, 'मैं RBI को समझ नहीं पा रहा, रिजर्व बैंक का एक्शन, फिनटेक कंपनियों के हित में नहीं है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से इस मामले को देखने की अपील की है. उनकी पोस्ट पर नजर डालें, तो इसमें लिखा गया है कि हाल ही में सभी नियम और कदम फिनटेक (FinTech) के खिलाफ उठाए गए हैं. इस तरह के कदम इस सेक्टर को ही पूरी तरह से खत्म कर देंगे. इसम मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को दखल देने की जरूरत है. 

Advertisement

भारत-पे के को-फाउंडर ने आगे लिखा कि पिछले 10 वर्षों में स्टार्टअप्स (Startups), मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) और रोजगार के सबसे बड़े क्रिएटर साबित हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, 'दुनिया के लिए यूपीआई का डंका बजाना और भारत में दिग्गज फिनटेक्स को सजा देना पूरी तरह से 'दोगलापन' है. बता दें कि अशनीर ग्रोवर दोगलापन नाम से अपनी एक किताब भी पब्लिश कर चुके हैं.  

Paytm से नहीं ले सकेंगे लोन
RBI के फैसले को विस्तार से समझें, तो केंद्रीय बैंक द्वारा Paytm की बैंकिंग सर्विस PPBL ब्रांच की सेवाओं पर ये एक्शन लिया गया है, जिसके बाद मौजूदा यूजर्स 1 मार्च या उसके बाद से Paytm Wallet में रुपये जमा नहीं कर पाएंगे, ऐसे में आप Paytm Fastag का भी एक्सेस नहीं कर पाएंगे क्योंकि Paytm Fastag की पेमेंट Paytm Wallet में जमा रुपयों से होती है. Paytm से लोन आदि भी नहीं ले सकेंगे. हालांकि इस दौरान UPI Payment और अन्य ऑनलाइन पेमेंट होती रहेंगी.

इस मामले में Paytm की पैरेंट फर्म One97 Communications Limited (OCL) की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को स्टेटमेंट भी जारी किया गया है. जिसमें कंपनी ने अभी भी भरोसा दिलाया है कि RBI के दिशा-निर्देश का सेविंग अकाउंट, वॉलेट और FASTags और NCMC कार्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement