Advertisement

RBI Action: Paytm, IIFL Finance के बाद अब JM Financial पर गाज, शेयर में जोरदार गिरावट!

Paytm Payment Bank पर एक्शन के बाद रिजर्व बैंक (RBI) का सख्त रुख लगातार बना हुआ है. बीते सोमवार को केंद्रीय बैंक ने IIFL को गोल्ड लोन बांटने से रोक दिया, तो अब JM Financial पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. इसके चलते इन कंपनियों के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए हैं.

आरबीआई के एक्शन के बाद 20 फीसदी तक टूटे जेएम फाइनेंशियल के शेयर आरबीआई के एक्शन के बाद 20 फीसदी तक टूटे जेएम फाइनेंशियल के शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक के बाद एक ऐसी फाइनेंशियल कंपनियों को राडार पर ले रहा है, जो नियमों का उल्लंघन कर रही हैं. पहले पेटीएम (Paytm) की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) की सेवाओं पर बैन, फिर गोल्ड लोन (Gold Loan) बांटने वाली कंपनी IIFL पर सख्ती और अब आईपीओ के लिए लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी JM Financial पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. आरबीआई के एक्शन के बाद इन दोनों कंपनियों के शेयर भी पेटीएम की तरह बिखर गए. 

Advertisement

RBI के निशाने पर आई ये कंपनी 
सबसे पहले बात करते हैं आरबीआई के निशाने पर आई कंपनी जेएम फाइनेंशियल की, जिस पर केंद्रीय बैंक ने बीते कारोबारी दिन मंगलवार को ही तत्काल प्रभाव से तमाम तरह की पाबंदियां लगाने का आदेश जारी किया है. RBI ने इस फाइनेंशियल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई ग्राहकों को आईपीओ में बोली लगाने के लिए मदद के तौर पर दिए गए लोन के मामले में की है. इस तरह के मामले सामने आने के बाद केंद्रीय बैंक ने इस गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी को शेयरों एवं डिबेंचर के बदले में किसी भी प्रकार की वित्तीय मदद देने से रोक दिया है. इसमें IPO के साथ लोन अप्रूवल और डिस्ट्रीब्यूशन भी शामिल है. 

कंपनी का शेयर 20% तक फिसला
RBI के एक्शन से बाद जेएम फाइनेंशियल के शेयरों में भी ठीक वैसी ही गिरावट देखने को मिली, जैसी कि इससे पहले पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Share और IIFL Share में दिखाई दी थी. JM Financial Share शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान 20 फीसदी तक गिरकर 76.40 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान जब बाजार ने अचानक पलटी मारते हुए हरे निशान पर एंट्री मारी, तो इस स्टॉक की गिरावट भी कुछ कम हो गई. इसके बावजूद मार्केट बंद होने पर जेएम फाइनेंशियल का शेयर 10.42 फीसदी टूटकर 85.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 

Advertisement

एक दिन पहले IIFL पर एक्शन
सोमवार को आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) कंपनी पर भी सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते गोल्ड लोन बैन की कार्रवाई की थी. केंद्रीय बैंक ने जांच के बाद इस फाइनेंस कंपनी को दो-टूक शब्दों में कहा दिया है कि ग्राहकों को गोल्ड लोन (Gold Loan) देने तुरंत बंद करे. IIFL का लोन कारोबार 77,444 करोड़ रुपये का है, जिसमें 32 फीसदी (24,692 करोड़ रुपये) हिस्सा सिर्फ गोल्ड लोन का है. Gold Loan Ban के आदेश के बाद मंगलवार को बाजार खुलने पर फाइनेंस कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और ये 477.75 रुपये के लेवल पर आ गया. वहीं बुधवार को भी इस स्टॉक में मार्केट ओपन होने के साथ ही 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और शेयर का भाव 382.20 रुपये पर आ गया. 

Paytm Bank पर की थी ये कार्रवाई
इन दोनों कंपनी से पहले बीते 31 जनवरी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम की बैंकिग यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर बैन की कार्रवाई की थी. इसके तहत रिजर्व बैंक ने गैर-अनुपालन और सुपरवाइजरी चिंताओं पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियामक कार्रवाई का आदेश दिया था. इसने बैंक से कस्‍टमर अकाउंट, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड में डिपॉजिट, ट्रांजेक्‍शन, प्रीपेड और टॉप-अप को रोकने के लिए कहा था और बैन लागू किए जाने के लिए पहले 29 फरवरी की तारीख तय की थी, जिसे बाद में 15 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया था. इस बीच Paytm Share में भारी गिरावट देखने को मिली थी. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement