Advertisement

'कंफ्यूजन, बिजनेस पर भी असर...' ₹2000 के नोट वापस लेने पर क्या बोले दिल्ली-लखनऊ के कारोबारी?

रिजर्व बैंक ने बताया कि 31 मार्च, 2023 तक 3.62 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के 2000 के नोट सर्कुलेशन में थे. ये कुल नोटों के सर्कुलेशन का केवल 10.8 फीसदी हिस्सा हैं.

रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट वापस मंगाए हैं. रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट वापस मंगाए हैं.
अभिषेक मिश्रा/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार की शाम 2000 रुपये के नोट पर बड़ा फैसला लेते हुए इसे वापस मंगाने की घोषणा की. रिजर्व बैंक ने कहा कि 23 मई से 20 सितंबर 2023 के बीच 2000 रुपये के नोटों को बदला जा सकता है. रिजर्व बैंक के फैसले का असर मार्केट में नजर आने लगा है. यूपी की राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में 2000 रुपये के नोट कम होने का असर दिखना शुरू हो गया है. आजतक की टीम जब ग्राहकों और व्यापारियों से भरे इस इलाके में पहुंची तो वहां पर कई ग्राहक 2000 रुपये के नोट को चलाने के लिए पहुंचे थे.

Advertisement

आज तक से बातचीत में एक महिला ग्राहक ने कहा कि उसके पास चार-पांच 2000 रुपये के नोट हैं और कल खबर आने के बाद वो इसे चलाने के लिए पहुंची हैं. हालांकि, फिलहाल दुकानदार नोट ले रहे, लेकिन कई जगह पर नोट को चलाने में दिक्कत आ रही है. एक कपड़े के व्यापारी ने बातचीत में कहा कि ज्यादातर ट्रांजैक्शन डिजिटल हो रहे हैं. इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन यह जरूर है कि 2000 का नोट मार्केट में पहले ही आने कम हो गए थे.

'आम आदमी के लिए परेशानी नहीं'

कुछ लोगों का मानना है कि रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद उन लोगों झटका लगेगा, जिन्होंने 2000 रुपये के नोट जमाकर रखे हैं. अशफाक नाम की एक ग्राहक ने कहा की समस्या उनके लिए है, जो 2000 रुपये के नोटों की गड्डी रखे हैं. आम आदमी के पास 2000 का इक्का-दुक्का ही नोट है. इसीलिए इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. जिन लोगों ने ज्यादा नोट दबाए हैं, उन्हें अब बाहर निकालना पड़ेगा. एक और व्यापारी के मुताबिक 2000 रुपये के नोट बंद होने का असर ग्राहकों पर पड़ सकता है. क्योंकि ज्यादा नोट लेने की समस्या से दुकानदारों को परेशान होगी वहीं लोग कम खरीदारी भी कर सकते हैं. इसीलिए दुकानदार 2000 रुपये नोट अधिक नहीं ले सकेंगे. 

Advertisement

पहले से ही गायब हो गया था 2000 का नोट

रिजर्व बैंक के फैसले का असर लखनऊ की थोक मंडी में भी नजर आया. आजतक की टीम लखनऊ के गोमती नगर इलाके की हनीमैन थोक मंडी में पहुंची जहां पर लोगों से बातचीत में 2000 रुपये के नोट से हो रही दिक्कतों के बारे में ग्राहकों और विक्रेताओं से हाल-चाल लिया. जहां एक तरफ लोगों का मानना है कि 2000 रुपये का नोट कम खर्च होता है और मार्केट से पहले ही 2000 रुपये का नोट गायब हो गया था. ऐसे में बहुत ज्यादा परेशानी ग्राहकों को नहीं आ रही. हालांकि, यह जरूर है कि कुछ दुकानदार 2000 रुपये का नोट लेने में आनाकानी कर रहे हैं. लेकिन वक्त रहते इन नोटों को बदला जा सकता है.

क्यों नोट लेने से बच रहे दुकानदार?

दुकानदारों ने बातचीत के दौरान बताया की 2000 रुपये के नोट को लेने से परेशानी नहीं है, लेकिन अगर ज्यादा जमा हो गया तो बदलने में दिक्कत हो सकती है. फिलहाल हम ग्राहकों से 2000 रुपये का नोट ले रहे हैं और कोई खास परेशानी नहीं हो रही है. बाजार में डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल होने के कारण 2000 रुपये के नोट को लेकर ज्यादा परेशानी नहीं नजर आ रही है. हालांकि कुछ जगहों पर दुकानदार बड़ा नोट लेने से मना करते नजर आए. इस वजह ग्राहक थोड़े परेशान दिखे.

Advertisement

परिवहन व्यवसायियों में भ्रम की स्थिति

दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गनाइजेशन ने 2000 के नोटों पर स्पष्टता मांगी है. संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने कहा कि 2000 रुपये के नोटों पर रिजर्व बैंक द्वारा लिया गया फैसला परिवहन व्यवसायियों के लिए भ्रम की स्थिति पैदा करती है. किसी विशेष करेंसी नोट पर अचानक प्रतिबंध लगाने से नियमित नकदी प्रवाह बाधित हो सकता है और उन व्यवसायों के लिए चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं जो नकद लेनदेन पर बहुत अधिक निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि आज के समय में ट्रांसपोर्टर रोजाना का भाड़ा नकदी में प्राप्त करते हैं. इसका इस्तेमाल वो अपने विभिन्न तरह के रोजाना के खर्च के लिए करते हैं. उन्हें बैंकों में नकदी जमा कराना मुश्किल हो सकता है.

30 सितंबर तक नोट बदलवाने का मौका

बता दें कि आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे. यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा. इसके लिए 23 मई तक 30 सितंबर का तक का वक्त निर्धारित किया गया है. कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक के ब्रॉन्च से एक बार में 20,000 रुपये तक की सीमा तक के 2000 रुपये के नोट बदलाव सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement