Advertisement

चल गया पता... क्‍यों अंग्रेजों के देश से भारत आया 100 टन सोना? खुद RBI गवर्नर ने किया खुलासा!

RBI Gold Reserve : भारत पिछले कुछ समय से खूब सोना खरीद रहा है. वित्त वर्ष 2024 में RBI ने अपने भंडार में 27.47 टन सोना जोड़ा, जो पिछले वर्ष के 794.63 टन से बढ़कर 822.10 टन हो गया है.

ब्रिटेन से 100 टन सोना क्‍यों भारत आया ब्रिटेन से 100 टन सोना क्‍यों भारत आया
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

केंद्रीय बैंक ने पिछले दिनों ब्रिटेन से 100 टन सोना भारत वापस मंगा लिया था. जिसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर क्‍यों इतना सोना भारत में वापस लाया गया है, लेकिन इन सभी अटकलों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने विराम लगा दिया है और बताया है कि इंग्‍लैंड से 100 टन सोना भारत में वापस लाए जाने का क्‍या कारण रहा है? 

Advertisement

कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि RBI आने वाले दिनों में और भी सोना भारत में वापस लाएगा. यह पहली बार है जब आरबीआई ने विदेश से इतना सोना वापस मंगाया था. इसके पहले आखिरी बार RBI ने साल 1991 में इंग्लैंड से सोना वापस भारत लाया था. तब भारत विदेशी एक्‍सचेंज संकट से जूझ रहा था, जिस कारण 1991 में केंद्र सरकार ने डॉलर जुटाने के लिए सोने को फिर से गिरवी भी रखा. 

भारत ने गोल्‍ड की खरीदारी 
अब भारत की अर्थव्‍यवस्‍था बहुत मजबूत हो चुकी है और भारत पिछले कुछ समय से खूब सोना खरीद रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से भारत के साथ ही दुनियाभर के केंद्रीय बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं. साल 2024 के पहले चार महीनों में ही RBI ने पिछले पूरे साल की तुलना में सोना डेढ़ गुना खरीदा है. यह आक्रामक खरीद डॉलर के वैल्‍यू में गिरावट के कारण हुई है. वहीं अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के डेटा से पता चलता है कि नॉन-अमेरिकी केंद्रीय बैंकों की अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की होल्डिंग मार्च 2023 में 49.8% से घटकर मार्च 2024 में 47.1% हो गई है. 

Advertisement

वित्त वर्ष 2024 में RBI ने अपने भंडार में 27.47 टन सोना जोड़ा, जो पिछले वर्ष के 794.63 टन से बढ़कर 822.10 टन हो गया. आरबीआई की ओर गोल्‍ड की खरीद फॉरेक्‍स रिजर्व में डाइवर्सिटी लाने, महंगाई और करेंसी अस्थिरता के खिलाफ बचाव की तैयारी का एक हिस्‍सा है.  

आरबीआई गवर्नर ने क्‍या कहा? 
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक इंग्‍लैंड से 100 टन गोल्‍ड भारत में इस कारण लाया है, क्‍योंकि भारत के पास इन्‍हें स्‍टोर करने की पर्याप्‍त क्षमता है. इसका कोई और मतलब नहीं निकालना चाहिए. शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक अपने भंडार के हिस्से के रूप में सोना खरीद रहा है और इसकी मात्रा बढ़ारहा है. हमारे पास घरेलू स्तर पर इनके भंडारण की क्षमता है. ऐसे में भारत से बाहर रखे गए सोने को वापस लाकर देश में ही रखे जाने का फैसला लिया गया है. 

विदेश में RBI का इतना सोना
गुरुवार को जारी वित्त वर्ष 2024 के लिए केंद्रीय बैंक की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 308 टन से ज्‍यादा सोना रखा गया है, जबकि अन्‍य 100.28 टन सोना स्‍थानीय स्‍तर पर बैंकिंग विभाग की संप‍त्ति के रूप में रखा गया है. सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल गोल्‍ड रिजर्व में से 413.79 टन विदेशों में रखा गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement