Advertisement

50 लाख रुपये के लोन पर बचेंगे 1.79 लाख, RBI की ब्याज कटौती के बाद इन लोगों की हुई मौज!

फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया गया था. अब एमपीसी बैठक में सर्वसम्मति से ब्‍याज दर को कम करने का फैसला लिया है. ब्‍याज दर में कटौती का ऐलान होने के बाद आम आदमी को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई में राहत मिलने की उम्‍मीद है.

आपके लोन पर कितनी कम हो जाएगी ईएमआई आपके लोन पर कितनी कम हो जाएगी ईएमआई
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने मिडिल क्‍लास को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती कर दी है. रेपो रेट में यह कटौती 25 बेसिस पॉइंट की की गई है, जिस कारण अब मौजूदा रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया है. RBI गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने ऐलान किया कि अर्थव्यवस्‍था और वैश्विक स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. 

Advertisement

फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया गया था. अब एमपीसी बैठक में सर्वसम्मति से ब्‍याज दर को कम करने का फैसला लिया है. ब्‍याज दर में कटौती का ऐलान होने के बाद आम आदमी को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई में राहत मिलने की उम्‍मीद है. RBI के रेपो रेट में कटौती के बाद अगर आपका बैंक भी कटौती करता है तो आपकी ईएमआई घटेगी. अगर आपने 50 लाख रुपये का लोन लिया है तो आइए जानते हैं आप कितने रुपये बचा सकते हैं? 

50 लाख के लोन पर कितने बचेंगे? 

अगर किसी ने 50 लाख रुपये का होम लोन 8.50 फीसदी ब्‍याज पर 20 साल के लिए लिया है तो उसे हर महीने 43,391 रुपये ईएमआई देनी पड़ रही होगी. बैंक के 25 बेसिस पॉइंट ब्‍याज दर कम करने के बाद यह मंथली ईएमआई 42,603 रुपये हो जाएगी. यानी कि हर महीने 788 रुपये बचेंगे. 

Advertisement

कैसे बचेंगे 4.35 लाख रुपये? 

मान लीजिए आपने 20 साल के लिए लोन लिया है, जिसमें से 1 साल तक आपने लोन भरा है और अब 19 साल का वक्‍त बचा है यानी अभी 228 महीने तक आपको ईएमआई देनी होगी. 

लोन अमाउंट - 50 लाख रुपये 

लोन का ब्‍याज दर - 8.25 फीसदी 

ईएमआई - 42,603 रुपये 

पुरानी ईएमआई 8.5 फीसदी ब्‍याज पर - 43,391 रुपये 

मंथली बचेंगे - 788 रुपये

228 महीने में बचत - 179,664 रुपये होगी. 

20 लाख और 30 लाख पर कितना बचेगा पैसा? 

अगर किसी ने 20 लाख रुपये का होम लोन (Home Loan) लिया है और लोन का ब्‍याज  8.5 प्रतिशत है. जबकि टेन्‍योर 20 साल के लिए है तो ईएमआई 17,356 रुपये दे रहा होगा, लेकिन 25 बेसिस पॉइंट या 0.25 फीसदी के ब्‍याज कटौती के बाद लोन का ब्‍याज 8.25 प्रतिशत हो होगा. इस आधार पर उसे 20 लाख के लोन पर 17,041 रुपये ही मंथली ईएमआई देनी होगी. यानी हर महीने उसके 315 रुपये बचेंगे. 

वहीं अगर किसी ने 30 लाख रुपये का लोन 8.50 फीसदी ब्‍याज दर पर 20 साल के लिए लिया है तो उसे हर महीने 26,035 रुपये ईएमआई देनी पड़ रही होगी. 25 बेसिस पॉइंट ब्‍याज कम होने पर यह मंथली EMI 25,562 रुपये होगी. इस हिसाब से उसके 473 रुपये हर महीने बचेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement