Advertisement

RBI Policy Meet: लता दीदी के निधन से RBI पर हुआ ये असर, टल गई MPC की अहम बैठक

आरबीआई की MPC इस साल अपनी पहली बैठक करने जा रही है. यह बजट पेश होने के बाद की भी पहली बैठक है. समिति के ऊपर महंगाई को काबू करने और इकोनॉमी के लिए सपोर्ट बनाए रखने की दोहरी चुनौती है.

टल गई बैठक टल गई बैठक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • अब कल से शुरू होगी MPC की बैठक
  • ब्याज दर बढ़ने के अनुमान कम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की आज से शुरू होने वाली अहम बैठक टल गई है. सेंट्रल बैंक (Central Bank) ने भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के चलते बैठक को टालने का निर्णय लिया है. आरबीआई ने कहा कि अब यह बैठक मंगलवार से शुरू होगी.

अब एक दिन बाद शुरू होगी बैठक

महान गायिका के निधन के बाद महाराष्ट्र की सरकार (Maharashtra Govt) ने सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है. आरबीआई ने रविवार देर शाम जारी एक बयान में कहा कि इसके चलते बैठक को टाला जा रहा है. पहले यह बैठक आज यानी 7 फरवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक होने वाली थी. अब यह बैठक 8 फरवरी से शुरू होगी और 10 फरवरी तक चलेगी. इस बैठक में ब्याज दर पर फैसला होने वाला है.

Advertisement

बैठक से ये हैं एक्सपर्ट्स की उम्मीदें

बजट पेश होने के बाद रिजर्व बैंक की एमपीसी की यह पहली बैठक है. सेंट्रल बैंक के ऊपर बढ़ती महंगाई को काबू करने का दबाव है. दूसरी ओर इकोनॉमी को सहारा देने के लिए ब्याज दर को सस्ता बनाए रखने की जरूरत भी है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि रिजर्व बैंक इस बैठक में भी दरों को स्थिर बनाए रख सकता है. हालांकि रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) में बदलाव और पॉलिसी स्टान्स (Policy Stance) को एकमोडेटिव (Accommodative) से न्यूट्रल (Neutral) किए जाने के भी अनुमान हैं.

2 दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 साल की थीं और कोविड-19 के चलते उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था. उनके निधन के चलते 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement