Advertisement

RBI MPC Meet Result: नहीं होने वाली होम लोन की EMI कम, RBI ने फिर नहीं की रेपो रेट में कोई कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक की एक और एमपीसी बैठक में रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा गया है. इसका मतलब है कि अब लोन की ब्‍याज दर में अभी कटौती की उम्‍मीद नहीं है.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट को जस का तस रखने का फैसला लिया है.  तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक (MPC Meeting) के बाद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि कमेटी ने एक बार फिर रेपो रेप में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. रेपो रेट फिलहाल 6.5 फीसदी है. हालांकि उन्होंने कहा कि अब इस पर केंद्रीय बैंक की पैनी नजर होगी.

Advertisement

6 में से पांच सदस्‍यों ने जताई सहमति 
भारतीय रिजर्व बैंक की वित्त वर्ष 2023-24 की पांचवी मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट अभी स्थिर रहेगा. बैठक में 6 में से 5 सदस्‍यों ने रेपो रेट स्थिर रखने के फैसले पर सहमति जताई है. रिजर्व बैंक का 'withdrawal of accommodation' का रुख कायम है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई दर को 4 फीसदी के नीचे लाने पर फोकस रहेगा. 

GDP 7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान 
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्‍पाद की ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान है. इससे पहले आरबीआई ने 6.5 फीसदी ग्रोथ रहने का अनुमान लगाया था. उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में जीडीपी 6.5 फीसदी और चौथी तिमाही में 6 फीसदी की दर से बढ़ेगी. दास ने कहा कि 2024-25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 6.7 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 6.5 प्रतिशत और तीसरी तिमाही में 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 

Advertisement

6.5 फीसदी पर स्थिर रेपो रेट
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (RBI Repo Rate) को पिछले कई बैठक से 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा है. एक्‍सपर्ट वित्त वर्ष 2023-24 की पांचवी बैठक में भी रेपो रेट को स्थिर रखने का अनुमान जता रहे थे. कुछ एक्‍सपर्ट का तो यहां तक कहना है कि केंद्रीय बैंक जून 2024 तक रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने वाला है, क्‍योंकि आरबीआई का टारगेट महंगाई दर को 4 फीसदी के नीचे लाना है. 

एक्सपर्ट की राय

नारेडको के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हरि बाबू ने कहा, 'रेपो दर को अपरिवर्तित रखने का फैसला देश के आर्थिक और बुनियादी विकास की संभावनाओं में विश्वास को दर्शाता है. वित्त वर्ष 2024 में जीडीपी  के 7% की दर से बढ़ने की उम्मीद के साथ की गई घोषणा नए साल के लिए एक आशावादी माहौल का निर्माण करती है. अपरिवर्तित रेपो दर रियल एस्टेट बाजार में निरंतर वृद्धि के लिए अनुकूल माहौल का भी प्रतीक है, जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के हमारे सामूहिक प्रयासों के अनुरूप है और आवासीय एवं  वाणिज्यिक दोनों क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा. हम RBI की मौद्रिक नीति घोषणा में दिए गए सकारात्मक संकेतकों से उत्साहित होकर, रियल एस्टेट क्षेत्र की मजबूत वृद्धि में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से किफायती आवास में. हालांकि, विराम के बावजूद, मौजूदा ब्याज दर पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक है. हम आरबीआई से अपील करते हैं कि वह अपनी अगली समीक्षा बैठक में इस पर विचार करे.'

Advertisement

फरवरी से नहीं बदला गया रेपो रेट 
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से फरवरी के बाद से अभी तक जितनी भी मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक हुई है, उसमें रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रेपो रेट अभी 6.5 फीसदी पर है. भारतीय स्‍टेट बैंक के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि  RBI वित्त वर्ष 2024-25 से पहले रेपो रेट में कटौती नहीं करेगा और यह अभी स्थिर बना रहेगा.

रेपो रेट बढ़ने से कैसे महंगा होता है लोन 
Repo Rate वह दर होता है, जिसपर रिजर्व बैंक अन्‍य बैंकों कर्ज देता है और इस पैसे को बैंक लोगों को कर्ज के तौर पर देते हैं. इस कारण जब भी रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव होता है तो सीधे लोन की ईएमआई पर असर पड़ता है. यानी अगर रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है तो लोन की ईएमआई भी बढ़ती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement