Advertisement

अमेरिका से आई बुरी खबर... बिखर गया भारतीय शेयर बाजार, रिलायंस-इंफोसिस धड़ाम

शुक्रवार को आईटी इंडेक्स में आई तेज गिरावट ने मार्केट को झकझोर कर रख दिया. इसके अलावा देश की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर भी बुरी तरह टूट गए. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी और सेंसेक्स एक फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुआ.

शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट. शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

इस हफ्ते शेयर मार्केट (Share Market) में काफी हलचल देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) में जोरदार तेजी देखने को मिली. लेकिन सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को स्टॉक मार्केट बिखर गया. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही इंडेक्स एक-एक फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए. इस हफ्ते आए कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही के नतीजे कमजोर नतीजों ने मार्केट के सेंटिमेंट को प्रभावित किया. इसके अलावा कमजोर ग्लोबल संकेतों और घरेलू इंस्टीट्यूशनल की बिकवाली ने भी बाजार के सेंटिमेंट को कमजोर किया. आज मार्केट में आई बड़ी गिरावट की क्या वजहें रही हैं, आइए जान लेते हैं. 

Advertisement

इंफोसिस ने दिया झटका

आज के कारोबार में पीएसयू बैंक, मीडिया और रियल्टी समेत कुछ सेक्टर्स को छोड़कर बाकी में बिकवाली का दबाव नजर आया. शेयर मार्केट को आज जोरदार झटका देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने दिया. जून की तिमाही में इंफोसिस का वित्तीय प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इस वजह से कई ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर अपने टार्गेट प्राइस कम कर दिए. कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए अपनी वित्तीय गाइडेंस को भी कम कर दिया है. इन तमाम वजहों के चलते इंफोसिस का शेयर आज 10 फीसदी टूट गया. 

रिलायंस का शेयर बिखरा

बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी पर सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) है. बीते दिन रिलायंस ने अपनी फाइनेंसियल सर्विस कंपनी को अलग कर दिया. इसका असर आज कंपनी के शेयरों पर दिखा और रिलायंस के शेयर तीन फीसदी तक टूट गए. इसके अलावा HUL के शेयर भी कमजोर तिमाही के नतीजों की वजह से तीन फीसदी तक टूट गए. जून की तिमाही में HUL का वॉल्यूम सिर्फ तीन फीसदी बढ़ा है. 

Advertisement

ग्लोबल मार्केट टूटे

20 जुलाई को नैस्डैक इंडेक्स में मार्च के बाद सबसे तेज गिरावट आई. टेस्ला और नेटफ्लिक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर तिमाही के नतीजों पर फिसल गए. इसके चलते नैस्डैक को तगड़ा झटका लगा. जापान का निक्केई 0.6 फीसदी, चीन की ब्लू चिप कंपनियां 0.2 फीसदी टूटा. 

कुछ ऐसे बंद हुआ बाजार

शुक्रवार को सेंसेक्स 887.64 अंक या 1.31 फीसदी टूटकर 66,684.26 पर और निफ्टी 234.20 अंक या 1.17 फीसदी गिरकर 19,745 पर बंद हुआ. लगभग 1578 शेयरों तेजी रही, 1725 शेयर टूटे और 117 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ.

निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं, जबकि लाभ में रहने वाले शेयरों में एलएंडटी, ओएनजीसी, एनटीपीसी, एसबीआई और बीपीसीएल शामिल हैं.

सेक्टरों में आईटी में 4 फीसदी की गिरावट आई, FMCG में एक फीसदी की गिरावट आई और मेटल्स में लगभग एक फीसदी की गिरावट आई. जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.7 फीसदी ऊपर रहा. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बदलाव के साथ बंद हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement