
Gold-Silver Price Latest Updates Today 14 October 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में आज भारी उछाल देखने को मिला है. बीते कारोबारी दिन के मुकाबले आज (गुरुवार) यानी 14 अक्टूबर को सोने और चांदी दोनों के रेट में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. दशहरा के त्योहार को देखते हुए विशेषज्ञों ने पहले ही धातुओं के कीमतों में इजाफे का अनुमान लगाया था, जो अब बिल्कुल सही होते हुए दिखाई दे रहा है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार यानी 14 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 472 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 47959 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के रेट में 557 रुपये का इजाफा हुआ है. चांदी का भाव आज सुबह 62693 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.
शुद्धता | गुरुवार सुबह का भाव | गुरुवार शाम का भाव | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 47959 | 48125 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 47767 | 47932 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 43930 | 44083 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 35969 | 36094 |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 28056 | 28153 |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 62693 | 63290 |
बुधवार को क्या था सोना-चांदी का रेट?
बीते दिन यानी बुधवार को सोना-चांदी के रेट में सुबह के मुकाबले शाम में उछाल देखने को मिला था. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 47487 पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 62136 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया था.
जानिए शाम के वक्त क्या रहा है भाव
शाम के वक्त सोना-चांदी के कीमतों में सुबह के मुकाबले उछाल देखने को मिला. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 48125 पर बंद हुआ, वहीं , 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 63290 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गया.
Ibja द्वारा जारी धातुओं रेट और बाजार के कीमतों में कभी-कभार अंतर पाया जाता है. दरअसल बाजार में आने के बाद आभूषणों पर GST लगा दी जाती है. जिसकी वजह से इनकी कीमतों में अपने आप ही इजाफा हो जाता है.
कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.
शनिवार रविवार को नहीं घोषित किए जाते धातुओं के रेट
बता दें कि केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को ibja की ओर से सोना-चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.