Advertisement

Titan Share: कुछ सेकेंड में ही 400Cr की कमाई... TATA के ये शेयर दौड़ा, तो बढ़ गई झुनझुनवाला की दौलत!

Rekha Jhunjhunwala In Profit : शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के बीच Titan Share में आए कुछ देर के उछाल में जबर्दस्त प्रॉफिट हुआ.

सोमवार को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी उछला था टाइटन का शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी उछला था टाइटन का शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन का शेयर (Titan Stock) शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी के साथ भागा, हालांकि ये रफ्तार कुछ समय के लिए ही कायम रही और कंपनी का शेयर फिर से नीचे की ओर जाने लगा. लेकिन तेजी के बीच महज कुछ ही सेकेंड में इस टाटा स्टॉक में बड़ा निवेश रखने वाली दिवंगत इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले. 

Advertisement

शुरुआती कारोबार में 2% से ज्यादा उछला शेयर
बिजनेट टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से फेमस दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी Rekha Jhunjhunwala ने सोमवार को मार्केट में तेजी के बीच महज कुछ ही सेकेंड में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. दरअसल, मार्केट एनालिस्ट्स ने दूसरी तिमाही में Titan Q2 बिक्री में बढ़त के बाद स्टॉक में राहत भरी बढ़त की उम्मीद जताई है. इसके पीछे की वजह टाइटन कंपनी लिमिटेड के सितंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर अपडेट को माना जा सकता है, जिसके चलते कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा उछल गए. 

टाइटन में 5.32% की हिस्सेदार रेखा झुनझुनवाला
बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान टाइटन शेयर में आए उछाल (Titan Share Rise) का सीधा असर निवेशक रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति पर पड़ा है. बता दें कि सोमवार की सुबह जैसे ही Share Market ओपन हुआ, टाइटन स्टॉक उछलकर 3748 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक ये 1.50% के आस-पास गिर गए थे. लेकिन कुछ ही सेकेंड के लिए आई इस तेजी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सादारी में 409 करोड़ रुपये की तेजी आ गई.

Advertisement

यहां बता दें कि ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में झुनझुनवाला की 5.32 फीसदी की हिस्सेदारी है और शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, उनके पास टाइटन के 4.65 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं. इनकी वैल्यू जो बीते शुक्रवार को 17,301 करोड़ रुपये थी, सोमवार को सुबह ये बढ़कर 17,710 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 

बीते कुछ दिनों में टूटा है शेयर
Iran-Israel Conflict के बीच बीते पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट का सिलसिला चल रहा था, जिस पर आखिरकार सोमवार को ब्रेक लगाया आया. बाजार टूटने के साथ ही इन पांच दिनों में Titan Share भी बुरी तरह से फिसला था. इस अवधि में ये TATA Stock करीब 7 फीसदी की गिरावट में रहा और एक शेयर की कीमत 260 रुपये से ज्यादा घटी. इस बीच कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 3.18 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया. 

टाइटन के शेयर को लेकर क्या कह रहे एक्सपर्ट? 
Tata Group की ज्वैलरी कंपनी के इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश हैं और बीते कुछ दिनों में आई गिरावट के बावजूद इसकी ग्रोथ की उम्मीद जता रहे हैं. MK Global की ओर से एक नोट में कहा गया है कि वैल्यू के लिहाज से झुनझुनवाला के सबसे बड़े स्टॉक टाइटन कंपनी ने अधिकांश सेक्टर में ग्रोथ की उम्मीदों को पार किया है.

Advertisement

सबसे अच्छी बात ये है कि टाइटन कंपनी ने Q1 में 9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की थी, तो Q2 अपडेट में इसमें जोरदार बढ़त की बात सामने आई है. सेंट्रम ब्रोकिंग ने कहा कि ज्वैलरी सेक्टर में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद टाइटन के रेवेन्यू में बढ़ोतरी की जारी रह सकती है. ब्रोकरेज ने टाइटन शेयर का 4,327 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग बरकरार रखी है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement