Advertisement

मिनटों में डूबे ₹325Cr, Tata का ये शेयर टूटा, तो झुनझुनवाला को लगा तगड़ा झटका

Tata Motors Share गुरुवार को मार्केट ओपने होने के तुरंत बाद भरभराकर टूट गया. इसमें 9 फीसदी की गिरावट आई, जिसके चलते कंपनी में हिस्सेदार रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति भी झटके में 325 करोड़ रुपये घट गई.

टाटा मोटर्स का शेयर टूटने से रेखा झुनझुनवाला को नुकसान टाटा मोटर्स का शेयर टूटने से रेखा झुनझुनवाला को नुकसान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन कुछ दी देर में ये तेजी में तब्दील हो गई. लेकिन इस बीच टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर धराशायी नजर आया और मार्केट ओपन होने के बाद ये 9 फीसदी तक टूट गया. कंपनी में मोटी हिस्सेदारी रखने वालीं दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) को तगड़ा झटका लगा है और उनके 325 करोड़ रुपये महज कुछ मिनट में ही स्वाहा हो गए. 

Advertisement

खुलते ही धड़ाम हो गया शेयर   
सबसे पहले बात कर लेते हैं Tata Motors Share के बारे में, तो बता दें कि गुरुवार को जब शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत हुई, तो ये ऑटोमोबाइल शेयर अपने पिछले बंद से फिसलकर 709 रुपये पर ओपन हुआ, लेकिन कुछ ये गिरावट और भी तेज हो गई और ये स्टॉक करीब 9 फीसदी तक टूटकर 683 रुपये पर गया. इस गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप (Tata Motors MCap) भी घटकर 2.59 लाख करोड़ रुपये रह गया.  

टाटा मोटर्स का शेयर क्यों बिखरा? 
अगर टाटा मोटर्स के शेयर में आई जोरदार गिरावट के पीछे के कारणों के बारे में बात करें, तो कंपनी के तीसरी तिमाही के निराश करने वाले नतीजों को माना जा सकता है. Tata Motors का तीसरी तिमाही का मुनाफा बाजार अनुमान से काफी कम रहा है और ये 22 फीसदी गिरकर 5,451 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसके अलावा तमाम ब्रोकरेज ने कंपनी की रेटिंग में बदलाव किया है. इन चीजों का असर गुरुवार को कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट के रूप में देखने को मिला है. 

Advertisement

जेफरीज से गोल्डमैन तक ने किया बदलाव
एक ओर जहां विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने टाटा मोटर्स के शेयर की रेटिंग 'Buy' से घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दी है और इसका टारगेट भी 30 फीसदी घटाकर 660 रुपये कर दिया है. तो वहीं अन्य ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों में गोल्डमैन सैक्स ने टाटा मोटर्स पर 800 रुपये के टारगेट बनाए रखा है, वहीं मॉर्गन स्टेनली ने टारगेट को घटाकर 853 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.

रेखा झुनझुनवाला को कैसे हुआ नुकसान
Tata Motors के शेयर में आई गिरावट के चलते दिवंगत राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो को संभाल रही उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति झटके में 325 करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गई. आंकड़ों को देखें, तो 31 दिसंबर, 2024 तक झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स फर्म में 4,77,70,260 इक्विटी शेयर या 1,30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और बुधवार को 752.45 रुपये के बंद भाव पर इस हिस्सेदारी का मूल्य 3,594.47 करोड़ रुपये था. वहीं गुरुवार को टाटा मोटर्स का शेयर 9.06 प्रतिशत गिर गया और 684.25 रुपये पर आ गया, इसके साथ ही रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी घटकर 3,268.68 करोड़ रुपये रह गई.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement