Advertisement

रिलायंस की AGM आज, Jio 5G की शुरुआत जैसे कई अहम ऐलान होने की उम्मीद 

रिलायंस की इस एजीएम पर शेयर बाजार के निवेशकों की खास नजर है. इस सालाना महासभा से यह तो पता चलेगा ही कि रिलायंस ने पिछले वित्त वर्ष में कैसा प्रदर्शन किया है, बल्कि यह भी पता चलेगा अगले वर्षों के लिए रिलायंस ने क्या महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं. 

रिलायंस की AGM आज (फाइल फोटो) रिलायंस की AGM आज (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • रिलायंस की 44वीं AGM आज
  • 5 जी शुरुआत के ऐलान की उम्मीद

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44 वीं सालाना महासभा (AGM) आज यानी गुरुवार को होने जा रही है. इसमें रिलायंस जियो द्वारा 5G सेवाओं की शुरुआत जैसे कई अहम ऐलान होने की उम्मीद है. 

गौरतलब है कि Jio सहित कई टेलीकॉम कंपनियों को देश में 5G सेवाओं के परीक्षण की इजाजत दूरसंचार विभाग से मिली है. हाल में जियो ने मुंबई में एक 5G फील्ड की टेस्टिंग की है. यह परीक्षण जल्द ही अन्य शहरों में किया जाएगा. रिलायंस जियो आज एजीएम में इसका ऐलान कर सकती है. इस AGM की शुरुआत आज दोपहर 2 बजे होगी. 

Advertisement

निवेशकों की खास नजर

रिलायंस की इस एजीएम पर शेयर बाजार के निवेशकों की खास नजर है. इस सालाना महासभा से यह तो पता चलेगा ही कि रिलायंस ने पिछले वित्त वर्ष में कैसा प्रदर्शन किया है, बल्कि यह भी पता चलेगा अगले वर्षों के लिए रिलायंस ने क्या महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं. 

इसके अलावा रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने तेल से रसायन कारोबार की 20 फीसदी हिस्सेदारी Saudi Aramco को बेचने का ऐलान कर सकते हैं. पिछले दस साल का इतिहास देखें तो एजीएम के बाद रिलायंस के शेयरों में मजबूती आती देखी गई है. 

इसके पहले देश में 4G सेवाएं देने के मामले में भी रिलायंस अगुआ रही है. इसलिए अगर यह 5G सेवाओं की शुरुआत में सबसे आगे रहती है तो इसमें कोई अचरज की बात नहीं होगी. रिलायंस ने पहले कहा भी था कि वह 2021 के मध्य से 5G सेवाओं की शुरुआत कर देगी. 

Advertisement

मुंबई में 5G का ट्रायल

इसके अलावा अमेरिकी कंपनी Intel भारत में 5G टेक्नोलॉजी के विकास के लिए जियो से साझेदारी करना चाहती है. यह देखना रोचक होगा कि इस गठजोड़ से देश में 5G सेवाओं को क्या फायदा मिलता है. 

रिलायंस ने मुंबई में 5G का ट्रायल किया है. कुछ खबरों के अनुुसार इस दौरान स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जियो ने 1Gbps की स्पीड हासिल की है. इसी तरह एक और टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी गुरुग्राम में 5जी का परीक्षण किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement