Advertisement

Lanco Amarkantak: इस कंपनी को खरीदने के लिए अंबानी ने लगाई अडानी से बड़ी बोली, सरकार भी चाहती है खरीदना

गौतम अडानी और मुकेश अंबानी इससे पहले टेलीकॉम और बायोगैस सेक्टर में भी आमने-सामने हो चुके हैं. अब पावर सेक्टर भी टक्कर देखने को मिल रही है. अगर रिलायंस बोली जीतने में सफल रहती है, तो पहली बार वो इस कंपनी के जरिए कोल बेस्ड पॉवर प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरेगी.

एक बार फिर से आमने-सामने हैं मुकेश अंबानी और गौतम अडानी. एक बार फिर से आमने-सामने हैं मुकेश अंबानी और गौतम अडानी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

देश के दो दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी एक बार फिर से आमने-सामने हैं. दोनों कारोबारी कर्ज में डूबी लैंको अमरकंटक पावर (Lanco Amarkantak Power) को खरीदने के लिए जोर लगा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस कंपनी को खरीदने के लिए सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने भी REC लिमिटेड के साथ मिलकर बोली लगाई है. हालांकि, माना जा रहा है कि इस पावर प्रोजेक्ट को खरीदने में फिलहाल मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सबसे आगे है. 

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगाई तगड़ी बोली

Business-Standard की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने के लिए 1,960 करोड़ रुपये के कैश अपफ्रंट की पेशकश की है. अगर रिलायंस बोली जीतने में सफल रहती है, तो पहली बार वो इस कंपनी के जरिए कोल बेस्ड पॉवर प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतरेगी. अमरकंटक पावर कोयला आधारित पावर प्रोडक्शन प्लांट है. अगर अमरकंटक पावर के लेंडर रिलायंस के ऑफर को मंजूर करते हैं, तो IBC कोड के तहत इस ग्रुप की ये तीसरी बड़ी खरीद होगी.

इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस इन्फ्राटेल और टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज को IBC कोड के तहत खरीदा है. लेकिन लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी की टक्कर गौतम अडानी से है. दोनों बिजनेसमैन के नेतृत्व वाले ग्रुप पावर सेक्टर में तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रहा हैं.

Advertisement

अडानी पावर का ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने लैंको अमरकंटक पावर को खरीदने के लिए 1,800 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. ये रकम बॉन्ड के रूप में है, जिसे पांच साल में आठ फीसदी की ब्याज दर के साथ चुकाया जाएगा. वहीं, पावर फाइनेंस-REC कंसोर्टियम ने 3,400 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. इस रकम को 20 साल में चुकाने का प्रस्ताव है.  

कितना है कर्ज

लैंको अमरकंटक पावर के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (RP) पर कुल 17 बैंकों का 14,632 करोड़ रुपया का कर्ज है. रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने इस रकम को एडमिट किया है. लैंको अमरकंटक पावर छत्तीसगढ़ के कोरबा-चांपा स्टेट हाइवे पर ताप विद्युत परियोजना का ऑपरेशन संभालता है.

अडानी पावर ने की थी डील

हाल ही में अडानी अडानी पावर (Adani Power) ने कर्ज के बोझ तले दबी डीबी पावर लिमिटेड (DB Power) को खरीदने का ऐलान किया था. डीबी पावर के पास छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में 600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की दो इकाइयों का मालिकाना हक है. 

अडानी-अंबानी आमने-सामने

गौतम अडानी और मुकेश अंबानी इससे पहले टेलीकॉम और बायोगैस सेक्टर में भी आमने-सामने हो चुके हैं. अब पावर सेक्टर भी टक्कर देखने को मिल रही है. साल 2022 अडानी के लिए बेहद शानदार साबित हुआ है. इस साल जिस रफ्तार से अडानी की संपत्ति बढ़ी है, कोई अन्य अरबपति उनके आस-पास भी नहीं ठहरता. इस साल उनकी नेटवर्थ में 60 बिलियन डॉलर से ज्यादा की तेजी आई है, जो बाकियों की तुलना में कम से कम 5 गुना ज्यादा है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement