Advertisement

Reliance Industries Result: हर शेयर होल्डर को 8 रुपये डिविडेंड देगी RIL, Q4 में 22.5% बढ़ा मुनाफा

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने चौथी तिमाही के परिणाम जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 22.5% बढ़ा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा Q4 में 22.5% बढ़ा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा Q4 में 22.5% बढ़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • सालभर में दी 2.1 लाख नई नौकरियां
  • कमाई 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा
  • 10 रुपये के शेयर पर 8 रुपये डिविडेंड

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने चौथी तिमाही के परिणाम (Q4 FY 22 Result) जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 22.5% बढ़ा है. इसी के साथ कंपनी ने हर शेयर होल्डर को 8 रुपये प्रति शेयर सालाना लाभांश (Annual Dividend) देने का ऐलान किया है.

रिलायंस ने कमाया 16,203 करोड़ रुपये मुनाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज अलग-अलग सेक्टर में काम करती है. कंपनी को ऊर्जा से लेकर रिटेल और टेलीकॉम सभी सेक्टर में जबरदस्त मुनाफा हुआ है. चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22.5% बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये रहा है. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 13,227 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Advertisement

दिसंबर तिमाही में ज्यादा था RIL का मुनाफा

जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़ा है. लेकिन अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही की तुलना में ये गिरा है. तब कंपनी का मुनाफा 18,549 करोड़ रुपये था. 

RIL की कमाई 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा

समीक्षा अवधि में कंपनी की ऑपरेशन से इनकम 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही है. जनवरी-मार्च 2022 में कंपनी की आय 2,11,887 करोड़ रुपये रही. ये पिछले साल की इसी तिमाही में 1,54,896 करोड़ रुपये थी.

हर सेक्टर में RIL ने कमाया बढ़िया मुनाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगभग हर सेक्टर में बढ़िया मुनाफा कमाया है. समूह की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट इस दौरान 22.9% बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये रहा है.  जबकि कंपनी के रिटेल बिजनेस Reliance Retail ने भी चौथी तिमाही बढ़िया मुनाफा कमाया है. ये इस दौरान 2,139 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि ये पिछले साल की इसी अवधि के मुनाफे से 4.8% नीचे हैं. हालांकि इस दौरान कंपनी के इन दोनों बिजनेस का Cash Profit बढ़ा और इनमें क्रमश: 24%  और 3.8% की ग्रोथ दर्ज की गई. 

Advertisement

Retail, Jio की इनकम जबरदस्त

रिलायंस इंडस्ट्रीज का सबसे ज्यादा फोकस अभी अपने दो बिजनेस Reliance Jio और Reliance Retail पर है और इन दोनों की ही इनकम समीक्षा अवधि में जबरदस्त रही है. Reliance Jio की कुल कमाई 20.7% बढ़कर 26,139 करोड़ रुपये हो गई. वहीं Relaince Retail ने 58,017 करोड़ रुपये की आय जेनरेट की जो सालाना आधार पर 23.3%  ज्यादा है. जबकि ऑयल 2 केमिकल बिजनेस से कंपनी की इनकम 1.45 लाख करोड़ रुपये रही, जो सालभर पहले इसी तिमाही में 1.01 लाख करोड़ रुपये थी.

10 रुपये के शेयर पर 8 रुपये डिविडेंड

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही के परिणाम के साथ ही शेयर होल्डर्स के लिए सालाना लाभांश (RIL Annual Dividend) का भी ऐलान किया है. कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड देगी. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है. 

मुकेश अंबानी ने जताई खुशी

Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट से खुश हैं. इस मौके पर एक बयान में उन्होंने कहा कि महामारा की चुनौतियों और वैश्विक स्तर पर बनी हुई अनिश्चितताओं के बावजूद रिलायंस का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. कंपनी की डिजिटल सर्विस और रिटेल बिजनेस की ग्रोथ से वह खुश हैं.

Advertisement

RIL ने दी 2.1 लाख नौकरियां

कंपनी ने अपने परिणामों के साथ नए एम्प्लॉइज को नौकरी देने की भी जानकारी दी. कंपनी का कहना है कि बीते एक साल में उसने 2.1 लाख नए लोगों को नौकरी पर रखा है. इसमें भी सबसे ज्यादा नौकरियां कंपनी के कंज्यूमर और टेक्नोलॉजी बिजनेस में पैदा हुई हैं. इतना ही नहीं रिलायंस रिटेल के कुल स्टोर की संख्या भी अब 15,000 से ज्यादा हो गई है. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement