Advertisement

हर रोज इस शेयर में लग रहा अपर सर्किट, अनिल अंबानी से जुड़ा है इस 2 रुपये के शेयर वाली कंपनी का नाम!

मंगलवार को एक ओर जहां शेयर बाजार (Share Market) के दोनों इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) लाल रंग में कारोबार कर रहे थे. वहीं Reliance Naval and Engineering के शेयर में अपर सर्किट लगा था.

इस शेयर में लगातार पांच दिनों से लग रहा अपर सर्किट इस शेयर में लगातार पांच दिनों से लग रहा अपर सर्किट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में कई ऐसे शेयर हैं, जो निवेशकों को मालामाल करने वाले साबित होते हैं. इनमें केवल बड़ी कीमत वाले स्टॉक्स शामिल नहीं हैं, बल्कि कम दाम के शेयर भी ऐसा कमाल कर देते हैं. ऐसा ही एक शेयर है रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग (Reliance Naval and Engineering) का स्टॉक, जिसमें इस समय हर रोज अपर सर्किट लग रहा है. शेयर में रॉकेट जैसे ये रफ्तार ऐसे समय में भी लगातार जारी है, जबकि Stock Market  में भारी गिरावट आई है. महज दो रुपये के इस शेयर ने बीते 15 दिनों में 40 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है. 

Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट के बीच तूफानी तेजी
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को एक ओर जहां शेयर बाजार (Share Market) के दोनों इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) लाल रंग में कारोबार कर रहे थे. वहीं Reliance Naval and Engineering के शेयर में अपर सर्किट लगा था. ये स्टॉक 4.76% की तेजी के साथ 2.20 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं बुधवार 19 अप्रैल 2023 को भी मार्केट में कारोबार शुरू होने के साथ ही इसमें फिर से अपर सर्किट लग गया और ये 4.55 फीसदी उछलकर 2.30 रुपये पर पहुंच गया. बीते महीने के आखिरी दिन यानी 31 मार्च 2023 को 1.61 रुपये थी, जो इसका 52 वीक का लो-लेवल भी था. इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 4.06 रुपये है, जो इसने बीते साल 8 सितंबर 2022 को छुआ था. 

Advertisement

लगातार पांच दिन से लग रहा अपर सर्किट
रिलायंस नेवल के शेयर (Reliance Naval Stock) में ये तूफानी तेजी बीते 15 दिनों से जारी है. पिछले छह कारोबारी दिनों की ही बात करें तो बीते 11 अप्रैल 2023 को ये स्टॉक कारोबार के अंत में 1.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. 12 अप्रैल को फिर इसमें अपर सर्किट लगा और ये 1.95 रुपये पर बंद हुआ. ये सिलसिला अगले कारोबारी दिन भी जारी रहा और 13 अप्रैल को इसकी कीमत 2 रुपये पर पहुंच गई. इसके बाद इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 17 अप्रैल को भी स्टॉक में अपर सर्किट देखने को मिला और इसकी कीमत उछलकर 2.10 रुपये पर पहुंच गई. वहीं मंगलवार 18 अप्रैल को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही इसमें अपर सर्किट लग गया और इसका भाव 4.76 फीसदी बढ़कर 2.20 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ था. बुधवार 19 अप्रैल को भी इसमें अपर सर्किट लगा और ये 2.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.  

बीते 3 महीने में इतना दिया रिटर्न
रिटर्न की बात करें तो रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग के स्टॉक ने पांच दिन में निवेशकों को 15.79 फीसदी रिटर्न दिया है, तो वहीं बीते दो हफ्तों में इसने 43 फीसदी रिटर्न देते हुए निवेशकों की जोरदार कमाई कराई है. इसके अलावा इस स्टॉक ने बीते एक महीने में 20 फीसदी तो वहीं तीन महीने की अवधि में निवेशकों को 30 फीसदी के आस-पास रिटर्न दिया है. 

Advertisement

अनिल अंबानी से ऐसे जुड़ी है कंपनी
Reliance Naval and Engineering  कंपनी जहाजों के निर्माण, जहाजों और रिग्स की मरम्मत के क्षेत्र में सक्रिय है. ये एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी थी. स्वान एनर्जी और हेजल मर्केंटाइल ने दिवालिया प्रक्रिया में रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग का अधिग्रहण करने के लिए सफल बोली लगाई थी. इस बोली के मुताबिक, स्वान-हेजल को पहली किस्त के तहत 200 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि दोनों कंपनियों ने कर्जदाताओं को पहली किस्त का भुगतान करने के लिए चार महीने का समय मांगा है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement