Advertisement

एक खबर और शेयर में तूफानी तेजी, अनिल अंबानी की इस कंपनी में आज भी 10% का अपर सर्किट

रिलायंस पावर लिमिटेड (RPL) और उसकी सब्सिडरी ने 1,200 करोड़ रुपये के लॉन्ग टर्म रिसोर्सेज जुटाने के लिए एक ग्लोबल अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट कंपनी वर्दे पार्टनर्स (Varde Partners) के साथ एक समझौता किया है.

R power R power
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है. शेयर अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. सोमवार को भी शेयर में अपर सर्किट लग गया. इस तेजी के साथ ही बीएसई (BSE) पर रिलायंस पावर का मार्केट कैप (Market Cap) बढ़कर 7,854.29 करोड़ रुपये हो गया.

सोमवार सुबह के कारोबार में इस कंपनी के शेयर में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन कारोबार के अंत में रिलायंस पावर के शेयर 9.91 फीसदी चढ़कर 23.30 रुपये पर बंद हुआ. एक महीने में रिलायंस पावर का शेयर 75 फीसदी चढ़ चुका है. 

Advertisement

फंड जुटाने के लिए डील

दरअसल, रिलायंस पावर लिमिटेड (RPL) और उसकी सब्सिडरी ने 1,200 करोड़ रुपये के लॉन्ग टर्म रिसोर्सेज जुटाने के लिए एक ग्लोबल अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट कंपनी वर्दे पार्टनर्स (Varde Partners) के साथ एक समझौता किया है.

रिलायंस पावर ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, 4 सितंबर, 2022 को आरपीएल और उसकी सब्सिडरी ने अपने कुछ कर्ज के सेटलमेंट, एक्विजिशन और रिस्ट्रक्चरिंग के लिए 1,200 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए वर्दे पार्टनर्स के साथ एक सांकेतिक समझौता किया है.

कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग (Exchange Filing) में कहा कि फंड का इस्तेमाल कर्ज से मुक्ति और कंपनी को आगे बढ़ाने में किया जाएगा. कंपनी ने कहा, ऋण की निकासी के लिए जो जरुरी दस्तावेज चाहिए, उसे तैयार कर लिया गया है. ऋण निकासी के सारे नियमों, कानूनों और रेगुलेशन के अनुसार पालन किया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तेजी के पीछे फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इंवेस्टर (FII) की खरीदारी बताई जा रही है. रिलायंस पावर के शेयर उन 32 शेयरों  में शामिल हैं, जिनमें FII ने पिछले एक साल में अपनी हिस्सेदारी 3 प्रतिशत तक बढ़ाई. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement