Advertisement

Reliance Q4: जियो को 4716 करोड़ का मुनाफा, देश की सबसे बड़ी कंपनी का रिजल्ट

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो ने मार्च की तिमाही में जोरदार मुनाफा दर्ज किया है. इसके नतीजे अनुमानों के मुताबिक बताए जा रहे हैं.

रिलायंस जियो ने हासिल किया जोरदार मुनाफा. रिलायंस जियो ने हासिल किया जोरदार मुनाफा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) की टेलीकॉम सब्सिडियरी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मार्च तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. रिलायंस जियो इंफोकॉम ने मार्च की तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिससे उसका नेट प्रॉफिट 4,716 करोड़ रुपये पहुंच गया है. पिछले साल इसी तिमाही में जियो का मुनाफा 4,173 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisement

रेवेन्यू में उछाल

वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही में जियो का रेवेन्यू 23,394 करोड़ रुपये रहा. पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 20,901 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. साल-दर-साल (YoY) आधार पर सेल्स में 11.9 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी का मार्च का Ebitda 12,210 करोड़ रुपये रहा, जबकि तिमाही के लिए एबिटा मार्जिन 52.2 फीसदी रहा.

अनुमान के मुताबिक नतीजे

रिलायंस जियो के सेल्स का आंकड़ा काफी हद विश्लेषकों के अनुमानों के मुताबिक नजर आ रहा है. रिलायंस जियो के लिए नोमुरा ने 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23,430 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान जताया था. एमके ग्लोबल को उम्मीद की थी कि जियो का रेवेन्यू 23,394 करोड़ रुपये हो जाएगा. मुनाफे का आंकड़ा नोमुरा के 4,690 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा है.

Advertisement

दिसंबर की तिमाही में जियो का मुनाफा 4,638 करोड़ रुपये रहा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी जियो मुख्य रूप से डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करने के कारोबार में लगी हुई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का जोरदार प्रदर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्च की तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा में YoY आधार पर 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. रिलांयस इंडस्ट्रीज का मुनाफा मार्च तिमाही में 19,299 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में उसका मुनाफा 16,203 करोड़ रुपये था.

कंपनी का रेवेन्यू दो फीसदी बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये हो गया. बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है. रिलायंस ने कहा कि कंज्यूमर बिजनेस में निरंतर वृद्धि से उसके रेवेन्यू को सपोर्ट मिला है. 

रिटेल में भी जोरदार इजाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि डिजिटल सर्विस सेगमेंट ने 15.4 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की, जबकि YoY आधार पर रिटेल में 19.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हाई प्राइस के कारण तेल और गैस सेगमेंट में रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर दोगुना हो गया है. कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू में सालाना 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी वर्टिकल में रिलायंस के अहम निवेश और स्ट्रैटजिक साझेदारी आने वाले साल में भारत और दुनिया के एनर्जी लैंडस्केप को बदलने में बड़ी भूमिका निभाएगी. 

Advertisement

RIL ने कहा कि मार्च तिमाही में रिलायंस रिटेल ने मुनाफे में 12.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,415 करोड़ रुपये हासिल किए हैं. एक साल पहले की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 2,139 करोड़ रुपये था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement