Advertisement

ब्रिटेन की रिटेल चेन Debenhams पर रिलायंंस की नजर, इस माह के अंत तक डील! 

ब्रिटेन का यह डिपार्टमेंटल स्टोर काफी मुश्किल में चल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिटेल वेंचर रिलायंस रिटेल ब्रिटेन के इस मल्टीनेशनल कंपनी से बातचीत करने में लगा है और यह अधिग्रहण इस महीने के अंत तक ही हो सकता है. 

 Debenhams को खरीद सकती है रिलायंस रिटेल Debenhams को खरीद सकती है रिलायंस रिटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • ब्रिटेन के रिटेल चेन पर रिलायंस की नजर
  • Debenhams की खरीद के लिए बातचीत
  • इस महीने के अंत तक हो सकता है सौदा

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल ब्रिटेन के डिपार्टमेंटल स्टोर Debenhams को खरीदने की दौड़ में है. ब्रिटेन के स्काई न्यूज चैनल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सितंबर अंत तक सौदा हो सकता है. 

ब्रिटेन का यह डिपार्टमेंटल स्टोर काफी मुश्किल में चल रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिटेल वेंचर रिलायंस रिटेल ब्रिटेन के इस मल्टीनेशनल रिटेल कंपनी से बातचीत करने में लगा है और यह अधिग्रहण इस महीने के अंत तक ही हो सकता है. गौरतलब है कि इसके पहले मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस ने ब्रिटेन की खिलौना कंपनी Hamleys को खरीदा था. 

Advertisement

चल रही है बातचीत

स्काई न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'पिछले साल दुनिया के प्रसिद्ध टॉय स्टोर Hamleys को खरीदने के बाद अब रिलायंस रिटेल उन कुछ कंपनियों में है जो ब्रिटेन के मल्टीनेशनल रिटेलर से बातचीत में लगी है और सितंबर के अंत तक ही यह अधिग्रहण सौदा हो सकता है.'

गंभीर दिख रही रिलायंस

खबर के अनुसार रिलायंस रिटेल इस डिपार्टमेंटल स्टोर को खरीदने के लिए गंभीर दिख रही है. Debenhams का मालिकाना है फिलहाल बैंकों के एक कंसोर्टियम के पास है जिन्होंने अप्रैल में इसका स्वामित्व अपने हाथ में लिया था. कोरोना संकट के दौरान इस पर होने वाले कानूनी कार्रवाई की वजह से कंपनी को बेचने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है.  

खबर के अनुसार ब्रिटेन का इनवेस्टमेंट बैंकर लजार्ड, एक फाइनेंशियल एडवाइजर और एक एसेट मैंनेजमेंट कंपनी इस बातचीत को आगे बढ़ा रही है. अभी अगस्त महीने में ही Debenhams ने 2,500 लोगों की छंटनी की है. कोरोना संकट में स्टोर बंद रहने से इस रिटेल चेन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 

Advertisement

पहले खिलौना कंपनी को खरीदा था

रिलायंस की सब्सिडियरी रिलायंस ब्रैंड्स ने ​जुलाई 2019 में 620 करोड़ रुपये में ब्रिटेन की मशहूर खिलौना कंपनी हैमलीज को खरीद लिया था. गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज कोरोना संकट और लॉकडाउन के बावजूद लगातार सफलता के नए मुकाम हासिल कर रहा है. लॉकडाउन से अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब 1.9 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है. इसके रिटेल वेंचर में भी हाल में दो विदेशी कंपनियों ने मोटा निवेश किया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement