Advertisement

मुकेश अंबानी शॉपिंग पर, Justdial में Reliance ने खरीदी इतनी हिस्सेदारी!

मुकेश अंबानी देश के रिटेल सेक्टर में बड़ा दांव लगा रहे हैं. जियो मार्ट, फ्यूचर ग्रुप के साथ डील के बाद अब उन्होंने लोकल सर्च इंजन Justdial की बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है.

उद्योगपति मुकेश अंबानी (Photo : Getty) उद्योगपति मुकेश अंबानी (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • ‘Reliance को मिलेगा Justdial के डेटा का एक्सेस’
  • ‘Justdial के फाउंडर मणि बने रहेंगे अपने पद पर’
  • रिलायंस की Future Group से भी हो चुकी है डील

देश के सबसे अमीर शख्स और अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी रिटेल सेक्टर को लेकर बड़ा दांव खेल रहे हैं. उनके रिलायंस समूह की सब्सिडियरी Reliance Retail Ventures ने हाल ही में लोकल सर्च इंजन Justdial Limited में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदी है.

‘Data is New Oil'

अमेरिकी डेटा एनालिस्ट क्लाइव हंबी का मशहूर वाक्य है ‘Data is New Oil’, मुकेश अंबानी ने Jio की लॉन्चिंग के वक्त इस वाक्य का जिक्र किया था और तभी से ये बात साफ हो गई थी कि वो डेटा को लेकर कितनी गंभीरता से आगे बढ़ रहे हैं. Justdial के साथ हुई ये डील भी डेटा के एक्सेस से जुड़ी ही है. 

Advertisement

Justdial में खरीदी इतनी हिस्सेदारी

Reliance Retail ने Justdial में 3,497 करोड़ रुपये में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा है. कंपनी Justdial की 40.95% हिस्सेदारी रखेगी. इसके अलावा किसी कंपनी का टेकओवर करने से जुड़े नियमों के हिसाब से 26% तक के शेयर को बाजार से खरीदेगी. इस तरह Reliance Retail के पास Justdial की लगभग 66% हिस्सेदारी होगी.

मणि बने रहेंगे अपने पद पर

Reliance Retail का कहना है कि Justdial के फाउंडर और सीईओ वीएसएस मणि अपने पद पर बने रहेंगे.  कंपनी Justdial के मौजूदा शेयरधारकों से शेयर खरीदने के लिए पब्लिक एनाउंसमेंट करेगी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% यानी 2.17 करोड़ तक शेयर खरीदेगी.’

रिलायंस को मिलेगा डेटा तक एक्सेस
 Justdial की हिस्सेदारी लेने के बाद रिलायंस को इस 25 साल पुरानी लोकल सर्च इंजन कंपनी के डेटा तक एक्सेस मिलेगी. इस पर लिस्ट मर्चेंट का डेटाबेस रिलायंस के काम आएगा.

Advertisement

Justdial पर देशभर के कई शहरों के छोटे, मझोले और बड़े व्यापारी, कारोबारी लिस्ट हैं. रिलायंस के इस डेटा तक पहुंच से उसे अपने रिटेल सेक्टर को तेजी से आगे बढ़ाने और इन मर्चेंट्स को अपने डिजिटल इकोसिस्टम का हिस्सा बनाने में मदद मिलेगी.

कर चुकी है फ्यूचर ग्रुप से डील

रिटेल सेक्टर को लेकर रिलायंस के बड़े दांव की पुष्टि इसी से होती है कि वह बिगबाजार जैसी रिटेल चेन चलाने वाले Future Group के रिटेल कारोबार को खरीदने की डील कर चुकी है. हालांकि इस मामले में अभी वह Amazon के साथ कानूनी विवाद में उलझी है. वहीं कंपनी पहले Jio Mart जैसे ओमनी चैनल को भी शुरू कर चुकी है जो उसके ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर को कनेक्ट करता है.

ये भी पढ़ें 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement