Advertisement

मान गया चीन! अब वहां से भी भारत आएगी दवाओं और ऑक्सीजन डिवाइस की खेप 

चीन की सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने आखिरकार भारत में अपनी कार्गो फ्लाइट सेवाएं शुरू कर दी हैं. इसके पहले एयरलाइंस ने भारत आने वाली सभी कार्गो फ्लाइट पर रोक लगा दी थी. अब चीन से भी बड़े पैमाने पर दवाओं और मेडिकल इक्विपमेंट की खेप भारत आएगी. 

चीन से आएंगी दवाएं, मेडिकल डिवाइस (फाइल फोटो: PTI) चीन से आएंगी दवाएं, मेडिकल डिवाइस (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • अब चीन से भी भारत आ सकेगा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर
  • चीनी एयरलाइंस की कार्गो सेवा पर लगी रोक हटी

चीन की सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने आखिरकार भारत में अपनी कार्गो फ्लाइट सेवाएं शुरू कर दी हैं. इस तरह अब चीन से भी बड़े पैमाने पर दवाओं, मेडिकल इक्विपमेंट और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की खेप भारत आएगी. 

कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के लिए यह राहत की बात है. भारत में कोरोना की भयावहता को देखते हुए अब हर कोई मदद को तैयार दिख रहा है. 

Advertisement

दवा कंपनियों के लिए कच्चा माल

खबर के अनुसार 9 मई को ही सिचुआन एयरलाइंस की एक कार्गो फ्लाइट बेंगलुरु आई थी. 12 मई यानी बुधवार को चेंगदू से चेन्नै तक कार्गो फ्लाइट आ रही है. चेंगदू से बड़े पैमाने पर भारतीय दवा कंपनियों के लिए कच्चा माल आता है.  

गौरतलब है कि इसके पहले चीन की सिचुआन एयरलाइंस ने भारत आने वाली सभी कार्गो फ्लाइट पर 15 दिन के लिए रोक लगा दी थी. इन कार्गो फ्लाइट के द्वारा भारत की कई निजी कंपनियां चीन से ऑक्सीजन काॅन्सेंट्रेटर और कई अन्य जरूरी मेडिकल डिवाइस मंगाने वाली थीं. कंपनी ने बाद में इस निर्णय की समीक्षा करने को कहा था. 

चीनी एयरलाइंस का चौंकाने वाला निर्णय

देश में बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए व्यापारियों ने ऑक्सीजन काॅन्सेंट्रेटर चीन से आयात करने का निर्णय लिया था. चीनी एयरलाइंस का यह निर्णय चौंकाने वाला था, क्योंकि चीन सरकार ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से खुद सहयोग और समर्थन का वादा किया था. 

Advertisement

अपने सेल्स एजेट को भेजे लेटर में सिचुआन चुआनहांग लाॅजिस्टिक कंपनी ने कहा था कि एयरलाइंस ने शियान से दिल्ली सहित कुल छह रूट से कार्गो उड़ानों पर 15 दिन के लिए रोक लगा दी है. 

कंपनी ने कहा था, ‘भारत में महामारी की हालत में अचानक आए बदलाव को देखते हुए यह तय किया गया है कि अगले 15 दिन तक उड़ानें लंबित रखा जाए. हमें इस बात के लिए काफी खेद है. भारतीय रूट हमारे लिए काफी रणनीतिक रूट है और इससे हमारी कंपनी को काफी नुकसान होगा.‘ कंपनी ने कहा कि 15 दिन के बाद फिर से हालात की समीक्षा की जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement