Advertisement

PMC Bank का संकट हुआ दूर, Centrum Financial का स्मॉल बैंक बनाने का ऑफर ‘मंजूर’

लंबे समय से परेशानी झेल रहे PMC Bank के ग्राहकों की दिक्कतें जल्द दूर हो सकती हैं. RBI ने पीएमसी बैंक को टेकओवर कर Centurm Finacial Services के इसे एक स्मॉल फाइनेंस बैंक में बदलने के ऑफर को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

महाराष्ट्र का PMC Bank लंबे वक्त से संकट में है ( File Photo : Aajtak) महाराष्ट्र का PMC Bank लंबे वक्त से संकट में है ( File Photo : Aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • Bharat-Pe के साथ मिलकर बनेगा स्मॉल बैंक
  • 18 महीने से ज्यादा वक्त से हैं ग्राहक परेशान
  • स्मॉल बैंक बनाने के लिए PMC Bank का होगा टेक-ओवर

भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब और महाराष्ट्र को-ओपरेटिव बैंक (PMC Bank) के संकट को दूर करने का रास्ता तलाश लिया. केन्द्रीय बैंक ने Centrum Financil Service के इसे एक स्मॉल फाइनेंस बैंक में कन्वर्ट करने के ऑफर को ‘सैद्धांतिक’ तौर पर मंजूर कर लिया है.

Bharat-Pe के साथ मिलकर बनेगा स्मॉल बैंक
केन्द्रीय बैंक ने सेन्ट्रम फाइनेंशियल सर्विसेस के भारत पे के साथ साझेदारी में स्मॉल फाइनेंस बैंक बनाने के ऑफर को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. इस मंजूरी के हिस्से के तौर पर RBI बैंकिंग रेग्यूलेशन एक्ट-1949 की धारा-22(1) के तहत बैंकिंग बिजनेस शुरू करने का लाइसेंस देने पर विचार करेगा.

Advertisement

फरवरी में दिया सेन्ट्रम फाइनेंशियल ने ऑफर 
RBI ने अपने बयान में कहा कि PMC Bank के लिए 3 नवंबर 2020 को ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके जवाब में सेन्ट्रम फाइनेंशियल सर्विसेस ने 1 फरवरी 2021 को एक ऑफर पेश किया. केन्द्रीय बैंक ने उसके इस विशेष ऑफर को सैद्धांतिक तौर पर मंजूर कर लिया है.

केन्द्रीय बैंक ने कहा कि ये मंजूरी निजी क्षेत्र में स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए बनाई गई सामान्य ‘ऑन-टैप’ गाइडलाइंस के तहत दी गई है जिसे 5 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था.

होगा PMC Bank का टेकओवर
इस व्यवस्था के तहत इन्वेस्टर PMC Bank में पूंजी का निवेश का करेगा ताकि बैंक न्यूनतम  CRAR (कैपिटल टू रिस्क वेटेड एसेट रेशियो) के 9% स्तर को प्राप्त कर सके.

ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक PMC Bank के रिजॉल्युशन प्लान के हिसाब से बैंक की देनदारी स्मॉल फाइनेंस बैंक को ट्रांसफर हो जाएगी. 

Advertisement

मार्च में RBI ने कहा था कि PMC Bank के संकट का समाधान निकालने में और वक्त लगेगा. क्योंकि वो ऐसी योजना को मंजूर करना चाहता है जहां ग्राहकों के हितों का ध्यान रखा जा सके. 31 मार्च 2020 तक PMC Bank के पास कुल जमा 10,727 करोड़ रुपये थी और उसका ऋण वितरण 4,473 करोड़ रुपये.

18 महीने से परेशान ग्राहक
PMC Bank में गड़बड़ी के चलते केन्द्रीय बैंक ने 2019 में इस पर कई तरह प्रतिबंध लगा दिए थे. PMC Bank पर प्रतिबंध लगाने की वजह उसके कुल 8,383 करोड़ रुपये के ऋण में से 70% एक ही कंपनी HDIL को देना और अन्य कई गड़बड़ियों का उजागर होना था.
बैंक के ग्राहक इन प्रतिबंधों के चलते डेढ़ साल से भी लंबे वक्त से काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. परेशानियों को वह कई मंचों पर रख भी चुके हैं.अब RBI के इस फैसले के बाद उनकी दिक्कतें जल्दी से दूर होती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement