Advertisement

HDFC बैंक की ऑनलाइन सेवाएं बाधित होने पर रिजर्व बैंक ने मांगी सफाई!

एचडीएफसी के डेटा सेंटर में समस्या की वजह से करीब 12 घंटे तक बैंक की यूपीआई, एटीएम और डेबिट/क्रेडिट कार्ड सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहीं. भारतीय रिजर्व बैंक ने उस डेटा सेंटर के बारे में जानकारी मांगी है जहां से यह समस्या उत्पन्न हुई है.

HDFC बैंक की डिजिटल सेवाओं में आयी थी रुकावट HDFC बैंक की डिजिटल सेवाओं में आयी थी रुकावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • करीब 12 घंटे तक बाधित थीं बैंक की डिजिटल सेवाएं
  • बैंक के एक डेटा सेंटर से आयी थी समस्या
  • रिजर्व बैंक ने इस डेटा सेंटर की जानकारी मांगी

निजी क्षेत्र के दिग्गज एचडीएफसी बैंक की डिजिटल सेवाएं शनिवार और रविवार को कई घंटे तक बाधित रहने पर भारतीय रिजर्व बैंक ने सफाई मांगी है. रिजर्व बैंक ने उस डेटा सेंटर की जानकारी मांगी है, जहां से समस्या खड़ी हुई है. 

इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार, शनिवार की शाम से लेकर रविवार सुबह तक एचडीएफसी बैंक की डिजिटल सेवाएं बाधित थीं, जिसको लेकर रिजर्व बैंक ने जवाब मांगा है.

Advertisement

बताया जाता है कि एचडीएफसी के डेटा सेंटर में समस्या की वजह से करीब 12 घंटे तक बैंक की यूपीआई, एटीएम और डेबिट/क्रेडिट कार्ड सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहीं. बैंक के ग्राहकों को पिछले दो साल में तीसरी बार इस समस्या का सामना करना पड़ा  है. 

क्या चाहता है रिजर्व बैंक 

भारतीय रिजर्व बैंक ने उस डेटा सेंटर के बारे में जानकारी मांगी है जहां से यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस जानकारी को हासिल करने के बाद इस मामले की जांच की जाएगी और आगे की कार्रवाई रिजर्व बैंक करेगा. खबर के अनुसार, रिजर्व बैंक को खासकर चिंता इस वजह से है, क्योंकि पिछले 2 साल में एचडीएफसी बैंक में तीसरी बार ऐसी तकनीकी समस्या आयी है. 

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

क्या कहा एचडीएफसी बैंक ने

एचडीएफसी बैंक ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि सेवाएं बहाल कर दी गयी हैं, लेकिन ग्राहकों को अब भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं. एचडीएफसी बैंक ने कहा, 'आउटेज के बाद सेवाएं बहाल कर दी गयी हैं. हालांकि आपको पूरा सिस्टम पटरी पर आने तक कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है. जो भी असुविधा हुई है उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं.' 

Advertisement

गौरतलब है कि शनिवार को बहुत से ग्राहकों ने ट्वीट कर इस बारे में शिकायत की कि बैंक की डिजिटल लेन-देन सेवाएं नहीं चल रही हैं. ग्राहकों की यह भी शिकायत थी कि जोमैटो, गूगल प्ले, पेटीएम आदि के साथ बैंक का लिंक अकाउंट काम नहीं कर रहा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement