Advertisement

मोदी सरकार में लौट आई मनमोहन के जमाने वाली महंगाई, GDP ग्रोथ पर भी ये जोखिम?

एक महीने में खुदरा महंगाई 0.84 फीसदी चढ़ गई. हालांकि अप्रैल में महंगाई के तेजी से बढ़ने का अंदेशा पहले से ही था, लेकिन किसी ने 0.84 फीसदी के उछाल का अनुमान नहीं दिया था. इस बार महंगाई के दौर से जुड़ी सबसे खराब बात ये है कि इकोनॉमिक ग्रोथ (Economic Growth) की रफ्तार सुस्त पड़ रही है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo : PTI) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo : PTI)
सुभाष कुमार सुमन
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • मई 2014 के बाद सबसे ज्यादा महंगाई
  • महंगे डीजल-पेट्रोल का दिखने लगा असर
  • रूस-यूक्रेन की जंग से अनाज हुए महंगे

भारत में फिर से ऊंची महंगाई (High Inflation) का दौर वापस आ गया है. अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) की दर 7.79 फीसदी पर पहुंच गई. मई 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहली सरकार का गठन हुआ था, यह खुदरा महंगाई का उसके बाद से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे पहले मार्च महीने में खुदरा महंगाई की दर 6.95 फीसदी पर थी.

Advertisement

साल 2014 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उस समय खुदरा महंगाई की दर 8.33 फीसदी थी. मई 2014 के बाद पहली बार अप्रैल 2022 में महंगाई की दर 8 फीसदी के पास पहुंची है. हालांकि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में महंगाई 10 फीसदी के भी पार गई थी. साल 2009 में तो एक समय खुदरा महंगाई 12 फीसदी से भी ऊपर चली गई थी. साल 1991 में जब मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे, तब भारत में खुदरा महंगाई की दर 13.50 फीसदी पहुंच गई थी. यह भारत में महंगाई का ऑल टाइम हाई भी है.

अप्रैल में इतनी बढ़ गई महंगाई

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने एक दिन पहले 12 मई को खुदरा महंगाई का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया. आंकड़ों से पता चलता है कि एक महीने में खुदरा महंगाई 0.84 फीसदी चढ़ गई. हालांकि अप्रैल में महंगाई के तेजी से बढ़ने का अंदेशा पहले से ही था, लेकिन किसी ने 0.84 फीसदी के उछाल का अनुमान नहीं दिया था. इस बार महंगाई के दौर से जुड़ी सबसे खराब बात ये है कि इकोनॉमिक ग्रोथ (Economic Growth) की रफ्तार सुस्त पड़ रही है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था के सामने स्टैगफ्लेशन (Stagflation) का खतरा उपस्थित हो गया है. जब किसी भी इकोनॉमी में तेज महंगाई और सुस्त ग्रोथ (Slow Growth) की स्थिति एक साथ पैदा हो जाती है, तो उसे स्टैगफ्लेशन कहा जाता है.

Advertisement

डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम का असर

अप्रैल महीने में महंगाई में तेज उछाल का मुख्य कारण खाने-पीने की चीजों (Food Items) और ईंधन (Fuel) के दाम में बढ़ोतरी है. फ्यूल एंड लाइट (Fuel&Light) कैटेगरी में इंफ्लेशन का इंडेक्स एक महीने पहले की तुलना में 3.1 फीसदी बढ़कर 10.8 फीसदी पर पहुंच गया. पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के आंकड़ों के अनुसार, टॉप चार शहरों में पेट्रोल का एवरेज पम्प प्राइस मार्च की तुलना में अप्रैल में 8.6-9 फीसदी बढ़ा है. इसी तरह डीजल का एवरेज पेट्रोल पम्प प्राइस इस दौरान 8.8-9.7 फीसदी बढ़ा है. अप्रैल महीने के महंगाई के आंकड़ों में डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतें (Diesel Petrol Prices) पूरी तरह से रिफ्लेक्ट हुई हैं. टॉप चार शहरों में पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल की खुदरा कीमतों के औसत के आधार पर एवरेज पम्प प्राइस की गणना की जाती है.

इतने साल के निचले स्तर पर गेहूं का स्टॉक

रूस-यूक्रेन के बीच महीनों से जारी जंग (Russia-Ukraine War) के कारण न सिर्फ डीजल-पेट्रोल महंगा हो रहा है, बल्कि खाने-पीने की चीजों के भी दाम बढ़ रहे हैं. रूस और यूक्रेन दोनों ही देश गेहूं, जौ जैसे अनाजों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है. जंग शुरू होने के बाद इनका निर्यात प्रभावित हुआ है और दुनिया के कई देशों में खाने-पीने की चीजों का संकट खड़ा होने का खतरा बढ़ गया है. भारत भी इससे अप्रभावित नहीं है. अनाज के मामले में आत्मनिर्भर होने के बाद भी भारत में इनके दाम तेजी से बढ़े हैं. इस सप्ताह सोमवार को गेहूं के आटे की कीमत मुंबई में 49 रुपए किलो तक पहुंच गई. पहले देश में जब भी गेहूं या आटे की कीमत बढ़ती थी, तो सरकार अपने गोदाम से मार्केट में गेहूं उतारकर दाम संभाल लेती थी. इस बार दिक्कत है कि गेहूं का स्टॉक पांच साल के निचले स्तर पर है.

Advertisement

कैसे बढ़ी महंगाई, देखें ये उदाहरण

खाने-पीने की चीजों के मामले में अनाजों, तेल एवं वसा और दूध की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी हैं. ओवरऑल फूड इंडेक्स 1.6 फीसदी बढ़कर 8.38 फीसदी पर पहुंच गया है. तेल एवं वसा की महंगाई सबसे ज्यादा 2.5 फीसदी बढ़कर 17.28 फीसदी पर पहुंच गई है. अनाजों के मामले में महंगाई की दर 1.1 फीसदी बढ़कर 5.96 फीसदी हो गई है. मांस, मछली और दालों के मामले में महंगाई दर 0.5-0.5 फीसदी बढ़ी है. सिर्फ सब्जियों के मामले में महंगाई की दर 0.4 फीसदी कम हुई है. महंगाई का अंदाजा इस बात से लगाइए कि पांच रुपये वाले पारले जी में पहले 13 बिस्किट आते थे, लेकिल अब 11 बिस्किट ही मिलते हैं. 10 रुपये वाले कोलगेट में पहले 25 ग्राम टूथपेस्ट मिलता था, जो अब कम होकर 18 ग्राम रह गया है. 100 रुपये की कीमत वाली कैडबरी चॉकलेट का वजन पहले 150 ग्राम हुआ करता था, अब यह कम होकर 100 ग्राम रह गया है. आने वाले समय में आटा समेत गेहूं से बनने वाले सारे प्रॉडक्ट के दाम बढ़ सकते हैं.

कपड़े, जूते-चप्पल, घर भी हुए महंगे

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद डीजल-पेट्रोल के दाम में हुई लगातार बढ़ोतरी का असर भी महंगाई के आंकड़ों पर हुआ है. फ्यूल एंड लाइट कैटेगरी में महंगाई की दर 3.1 फीसदी बढ़कर 10.80 फीसदी पर पहुंच गई है. अप्रैल महीने में कपड़े और जूते-चप्पल के भी दाम बढ़े हैं. इन सामानों के समूह में महंगाई दर 01 फीसदी बढ़कर 9.85 फीसदी पर पहुंच गई है. हाउसिंग सेक्टर के मामले में यह दर 01 फीसदी बढ़कर 3.47 फीसदी हो गई है. मिश्रित कैटेगरी में यह 1.3 फीसदी बढ़कर 8.03 फीसदी हो गई है.

Advertisement

न्यू रियलिटी है स्टैगफ्लेशन

बढ़ती महंगाई के चलते रिजर्व बैंक (RBI) को करीब चार साल बाद पहली बार रेपो रेट बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा है. रिजर्व बैंक ने बेकाबू होती महंगाई के चलते इस महीने की शुरुआत में एमपीसी की एक आपात बैठक की और रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी करने का निर्णय लिया. इससे पहले अप्रैल में नियमित बैठक के बाद सेंट्रल बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ (Economic Growth) का फोरकास्ट 7.8 फीसदी से घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया था. अब अगले महीने रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक (RBI MPC Meeting) होने वाली है. चूंकि अप्रैल में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर रही है, अगली बैठक में भी रेपो रेट (Repo Rate) का बढ़ना तय है. इसके साथ ही यह भी अनुमान है कि रिजर्व बैंक ग्रोथ रेट के अनुमान को और कम कर सकता है. फाइनेंस सेक्रेटरी (Finance Secretary) ने हाल ही में कहा भी है कि रेपो रेट बढ़ने से भारत के ग्रोथ रेट पर असर पड़ सकता है. कुल मिलाकर यह साफ है कि आठ साल बाद हम न सिर्फ मनमोहन सरकार (Manmohan Govt) वाली महंगाई के दौर में जा चुके हैं, बल्कि स्टैगफ्लेशन भी न्यू रियलिटी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement