Advertisement

'सपने देखना बंद करें...', Robert Kiyosaki ने इस खतरे से लोगों को किया आगाह

'Rich Dad Poor Dad' जैसी फेमस किताब के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) ने अपनी एक पोस्ट के जरिए संभावित मंदी और मार्केट क्रैश होने के प्रति अलर्ट किया है. उन्होंने कहा है सपने देखना बंद करें, वास्तवित जीवन में लौटने का समय आ गया है.

'रिच डैड, पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने दी चेतावनी 'रिच डैड, पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने दी चेतावनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

फेमस किताब 'Rich Dad Poor Dad' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स को इन्वेस्टमेंट की सलाह देते नजर आते हैं, इसके साथ ही आने वाली चुनौतियों (खासतौर पर अमेरिका में) के बारे में भी भविष्यवाणी करते रहते हैं. अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर उन्होंने लोगों को एक बड़े खतरे के प्रति अलर्ट किया है. उन्होंने अपनी ताजा पोस्ट में कहा है कि, 'सपने देखना बंद करें... छंटनी (Layoff) में तेजी आने वाली है और ट्रंप करीब 65000 नौकरियां खत्म करने वाले हैं'.  

Advertisement

'बाजार में आने वाली है बड़ी गिरावट...'
रॉबर्ट कियोसाकी ने अपनी इस पोस्ट में चेतावनी देते हुए कहा कि सपने न देखें, बाजार में बड़ी गिरावट आने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने संभावित मंदी और युद्ध के लिए भी तैयार रहने की सलाह दी है. 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि सरकारी अधिकारी भले ही सॉफ्ट लैंडिंग की बात कर रहे हैं, लेकिन इन्हें नजरअंदाज करें क्योंकि ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही बाजार में गिरावट आएगी.

ऑटो से ऑयल इंडस्ट्री तक में जाएंगी नौकरियां
संभावित मंदी (Recession) को लेकर अलर्ट करते हुए रॉबर्ट कियोसाकी ने अपनी पोस्ट (Robert Kiyosaki Post) में लिखा है कि नौकरियों का बाजार सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में सिकुड़ रहा है. तगड़ी छंटनी होने वाली है और अमेरिका के नए राष्ट्रपति Donald Trump 65,000 नौकरियों में कटौती करने की तैयारी में हैं, क्योंकि अर्थव्यवस्था सिकुड़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि ये छंटनी ऑयल इंडस्ट्री में हजारों लोगों की नौकरी जाने वाली है, जबकि जापान में Nissan से लेकर जर्मनी में Volkswagen जैसी कंपनियों भी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं. 

Advertisement

रियल लाइफ में वापस आने का समय
'Rich Dad Poor Dad' के लेखक ने ये चेतवनी देने के साथ ही क्रैश के लिए तैयार रहने का सबसे अच्छा तरीका भी बताया है और कहा है कि सरकारी अधिकारियों की बातें सुनना बंद करें, जो हर स्थिति में आसान लैंडिंग का वादा करते हैं. उन्होंने कहा कि अब वास्तविक जीवन में वापस आने का समय आ गया है. कियोसाकी का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Post) हो रहा है. खबर लिखे जाने तक शेयर होने के महज दो घंटे में ही इस पोस्ट को 55000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. 

Gold-Silver में निवेश की देते हैं सलाह
कियोसाकी अक्सर लोगों को अपनी पोस्ट के जरिए निवेश की सलाह देते रहते हैं और ज्यादातर पोस्ट में वे शेयर बाजार में निवेश (Stock Market Investment) की जगह, सोने-चांदी में निवेश को तरजीह देते हैं. वे संकट के समय में Gold-Silver को सहारा बताते हैं. अगर देखा जाए, तो सोने की कीमतों में इस समय जारी उछाल उनकी भविष्यवाणी को सच साबित करता दिखाई दे रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement