Advertisement

सुनक दंपति के सामने ब्रिटेन के 'राजा-रानी' भी पीछे, क्या इतनी संपत्ति है Rishi Sunak के पास?

भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पहले भारतवंशी हैं, जो ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. उनकी शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणन मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है. सुनक को हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे अमीर व्यक्ति कहा जाता है. सुनक और उनकी पत्नी के पास चार घर हैं.

लेबर पार्टी की सांसद के ट्वीट के बाद इस मुद्दे पर चर्चा लेबर पार्टी की सांसद के ट्वीट के बाद इस मुद्दे पर चर्चा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (British PM) बनने के साथ ही भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) एक और बात को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, ये चर्चा उनकी नेटवर्थ को लेकर की जा रही है. कहा जा रहा है कि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) की कुल संपत्ति ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III से भी ज्यादा है. लेबर पार्टी की एमपी नादिया व्हिट्टोम (Nadia Whittome) के एक ट्वीट के बाद इस पर बहस शुरू हो गई है. 

Advertisement

ब्रिटिश सांसद के ट्वीट के बाद चर्चा
Rishi Sunak के 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10-Downing Street) की रेस जीतने के बाद उनकी संपत्ति को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. यह देखते ही देखते पब्लिक इंट्रेस्ट का मुद्दा बनता जा रहा है. हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या वाकई में पीएम सुनक और उनकी पत्नी की कुल नेटवर्थ किंग चार्ल्स III से कहीं ज्यादा है? दरअसल,  लेबर पार्टी की ओर से ब्रिटिश संसद की सदस्य नादिया व्हिट्टोम के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के चलते यह मुद्दा सुर्खियां बन गया है. 

पीएम और किंग की नेटवर्थ में अंतर
Nadia Whittome के ट्वीट को देखें तो उसमें कहा गया है कि ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 730,000,000 पाउंड है, जो कि ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III की कुल नेटवर्थ (King Charles Networth) से लगभग दोगुनी है. नादिया के मुताबिक, किंग चार्ल्स और उनकी रानी कैमिला (Queen Camilla) की कुल नेटवर्थ अनुमानित 300 मिलियन से 350 मिलियन पाउंड है. उन्होंने लिखा कि इसे याद रखें, जब भी वह कठिन निर्णय लेने की बात करते हैं तो भुगतान मजदूर वर्ग के लोग करेंगे. 

Advertisement

यूके रिच लिस्ट में इस स्थान पर 
नादिया व्हिट्टोम भी भारतीय मूल की हैं और उन्हें ऋषि सुनक का कट्टर आलोचक माना जाता है. उनके इस ट्वीट के बाद लोगों में नए प्रधानमंत्री की संपत्ति के बारे में ज्यादा जानने की जिज्ञासा पैदा हो गई है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मई में ही ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने द संडे टाइम्स यूके रिच लिस्ट (UK Rich List) में 222वें नंबर पर एंट्री मारी थी. इसके मुताबिक, दोनों की कुल संपत्ति 730,000, 000 पाउंड या 837 मिलियन डॉलर थी.

नेटवर्थ में एक हिस्सा Infosys का
रिपोर्ट की मानें तो पीएम सुनक और उनकी पत्नी की कुल नेटवर्थ का एक हिस्सा अक्षता मूर्ति की आईटी दिग्गज इंफोसिस में हिस्सेदारी से आता है, जिसकी स्थापना उनके पिता एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayan Murthy) ने की थी. 30 सितंबर तक अक्षता के पास आईटी प्रमुख में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी या 3,89,57,096 शेयर मौजूद थे.

अक्षता मूर्ति को लेकर पहले भी रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि वह ब्रिटिश मेन्सवियर ब्रांड न्यू एंड लिंगवुड और पे-एज़-यू-गो चेन डिगमे फिटनेस के निदेशकों में से एक हैं. इसके अलावा वह कैटामारन वेंचर्स यूके की निदेशक भी हैं जो स्टार्ट-अप को धन मुहैया कराती है और इसकी स्थापना सनक और मूर्ति ने 2013 में की थी.

Advertisement

सुनक-अक्षता के पास ये प्रॉपर्टीज
'द गार्जियन' के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दंपति के पास यूके और कैलिफोर्निया में चार संपत्तियां मौजूद हैं. इनमें केंसिंग्टन में 7 मिलियन पाउंड का पांच कमरों का घर, लगभग 1.5 मिलियन पाउंड कीमत की यॉर्कशायर में 12 एकड़ की जॉर्जियाई हवेली है. इसके साथ ही पश्चिम लंदन में ओल्ड ब्रॉम्पटन रोड पर एक फ्लैट और 5.5 मिलियन पाउंड का सांता मोनिका समुद्र तट पेंटहाउस है. 

किंग चार्ल्स III-कैमिला की कुल संपत्ति
किंग चार्ल्स III और क्वीन कंसोर्ट कैमिला की कुल संपत्ति 300 से 350 मिलियन पाउंड है. उनकी आय के मुख्य स्रोत क्राउन एस्टेट, डची ऑफ लैंकेस्टर और डची ऑफ कॉर्नवाल हैं, जो सितंबर में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उन्हें विरासत में मिले. उनकी कुल संपत्ति क्राउन एस्टेट (19.5 अरब डॉलर), बकिंघम पैलेस (4.9 अरब डॉलर), डची ऑफ कॉर्नवाल (1.3 अरब डॉलर), डची ऑफ लैंकेस्टर (748 मिलियन डॉलर), केंसिंग्टन पैलेस (630 मिलियन डॉलर) और क्राउन एस्टेट स्कॉटलैंड (592 मिलियन डॉलर) से आती है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement