Advertisement

शाही जिंदगी जीते हैं Roger Federer, कमाई कोहली-धोनी से कई गुना, महंगी कारों का जखीरा

Roger Federer Announces Retirement: प्रसिद्ध घड़ी कंपनी Rolex के साथ उन्होंने 2006 में 10 साल का सौदा 15 मिलियन डॉलर में किया था, यानी उन्होंने सिर्फ रोलेक्स से हर साल 1.5 मिलियन डॉलर कमाए. 2016 में कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर कंपनी ने उन्हें अनुमानित 8 मिलियन डॉलर सालाना के साथ फिर साइन कर लिया.

शाही जिंदगी जीते हैं Roger Federer शाही जिंदगी जीते हैं Roger Federer
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए सनसनी फैला दी. दरअसल, 41 साल के इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. जहां टेनिस में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के साथ ही संपत्ति के मामले में भी वो सबसे आगे हैं. फेडरर सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2022 तक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 550 मिलियन डॉलर (करीब 4400 करोड़ रुपये) है.  

Advertisement

20 बार बने ग्रैंड स्लैम चैंपियन

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी 41 वर्षीय रोजर फेडरर (Roger Federer) ने अपने संन्यास लेने का ऐलान सोशल मीडिया के माध्यम से किया. उन्होंने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की. फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. 

रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान

फेडरर ने कहा, 'मैं 41 साल का हूं. मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले है.अब इसे छोड़ने का समय आ गया है.  रोजर फेडरर ने संन्यास (Retirement) का ऐलान किया है. 41 साल के फेडरर ने ट्विटर (Twitter) पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया. फेडरर अगले सप्ताह लंदन में होने वाले लेवर कप में आखिरी बार फोफेशन लेवल पर खेलते दिखाई देंगे. 

Advertisement

550 मिलियन की संपत्ति
रोजर फेडरर (Roger Federer) की गिनती दुनिया के सबसे धनी खिलाड़ियों में की जाती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 4 सितंबर 2022 तक इस टेनिस स्टार की कुल नेटवर्थ  (Roger Federer Networth) 550 मिलियन डॉलर थी. उनकी कमाई की बात करें तो टेनिस के अलावा वे कई मशहूर ब्रांडों के साथ जुड़े हुए हैं और उनके ब्रांड एंबेसेडर (Brand Ambassador) हैं. इनमें से एक बड़ा नाम रोलेक्स (Rolex) का है. फेडरर साल 2006 से रोलेक्स के ब्रांड एंबेसेडर हैं और इसके एवज में उन्हें मोटी रकम मिलती है. 

कमाई के मामले में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और MS धोनी रोजर फेडरर से काफी पीछे हैं. विराट कोहली की नेटवर्थ करीब 170 मिलियन डॉलर, और धोनी की नेटवर्थ 113 मिलियन डॉलर है. कोहली के मुकाबले फेडरर की कमाई तिगुनी से भी ज्यादा है.

रोजर फेडरर रईसी में आगे

फोर्ब्स (Forbes) की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की प्रसिद्ध लक्जरी घड़ी कंपनी के साथ उन्होंने 10 साल का सौदा 2006 में किया था. यह करार 15 मिलियन डॉलर का था, यानी उन्होंने सिर्फ रोलेक्स ब्रांड (Rolex Watch) से जुड़कर हर साल लगभग 1.5 मिलियन डॉलर कमाए. 2016 में जब यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया तो फिर से कंपनी ने उन्हें अनुमानित 8 मिलियन डॉलर सालाना के साथ साइन कर लिया. 

Advertisement

टेनिस से कमाए 129 मिलियन से ज्यादा
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ (Networth) में बड़ा हिस्सा टेनिस से होने वाली कमाई का है. इसमें कहा गया कि उन्होंने विभिन्न टूर्नामेंट्स के जरिए करीब 129 मिलियन डॉलर की संपत्ति बनाई है. सिर्फ रोलेक्स ही नहीं, बल्कि उन्होंने एंडोर्समेंट और पेड अपीयरेंस (Endorsements And Paid Appearances) के जरिए और भी कई ब्रांडों से मोटी रकम बसूलते हैं. फेडरर की क्रेडिट सुइस, मर्सिडीज बेंज और यूनीक्लो जैसी कंपनियों के साथ भी एंडोर्समेंट डील हैं.

महंगी कारों के शौकीन फेडरर

फेडरर के पास महंगी कारों का जखीरा 
रोजर फेडरर (Roger Federer) जहां इतनी दौलत के मालिक हैं, तो दूसरी ओर वे महंगी कारों के शौकीन भी हैं. फेडरर के पास मर्सिडीज (Mercedes) की कई कारें हैं. इनमें मर्सिडीज एएमजी जीटी एस, मर्सिडीज जीएलई जी663 कूप, मर्सिडीज एसएल एएमजी, मर्सिडीज एसएल एएमजी रोडस्टर और मर्सिडीज सीएलएस 450 के अलावा कई मर्सिडीज बेंज क्लासिक्स गाड़ियां मौजूद हैं. मर्सिडीज के अलावा महान टेनिस खिलाड़ी के पास रेंज रोवर एसवीआर (Range Rover SVR) भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement