Advertisement

बुलेट वाली कंपनी के लिए गुड न्यूज, कभी 1 रुपये का था शेयर... अब 5000 तक जाएगा?

Eicher Motors Share Rise : ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने आयशर मोटर्स के शेयरों के लिए नया टारगेट प्राइस 5,000 रुपये सेट किया है. बुलेट बनाने वाली इस कंपनी का शेयर तूफानी तेज के साथ ट्रेड कर रहा है.

आयशर मोटर्स की रॉयल इनफील्ड की ग्रोथ को लेकर ब्रोकरेज बुलिश आयशर मोटर्स की रॉयल इनफील्ड की ग्रोथ को लेकर ब्रोकरेज बुलिश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

अगर आप टूव्हीलर चलाते हैं, तो आपकी भी फेवरेट बाइक्स की लिस्ट में बुलेट (Bullet) शामिल होगी. इसे बनाने वाली कंपनी को लेकर एक बुधवार को एक गुड न्यूज आई है, जिसका असर इसके शेयरों में दिखाई दे रहा है. शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत के साथ ही बुलेट बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और Eicher Motors Share 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. ये स्टॉक बीते चार साल से लगातार अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है और इस अवधि में उनका पैसा तीन गुना कर चुका है. 

Advertisement

3940 रुपये के हाई तक पहुंचा शेयर
बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया था और इसके साथ ही Eicher Motors Ltd का शेयर भी तेजी के साथ 3821 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था. महज 15 मिनट की ट्रेडिंग के दौरान ही ये 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3940 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.50 बजे पर हालांकि, इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी लेकिन फिर भी Eicher Mortors Stock 4.34 फीसदी की तेजी या 160 रुपये के उछाल के साथ 3878 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 

ब्रोकरेज ने कहा- 5,000 तक जाएगा शेयर
बुलेट मैन्युफैक्चरर कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर में इस जोरदार तेजी के पीछे की वजह की बात करें, तो आयशर मोटर्स के शेयरों की रेटिंग को ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS Upgrade Eicher Motors Share) द्वारा अपग्रेड किया गया है. ब्रोकरेज ने इस शेयर की तेजी पर बुलिश होते हुए इसे Buy रेटिंग दी है. यही नहीं यूबीएस ने आयशप मोटर्स के शेयर के लिए नया टारगेट प्राइस भी सेट किया है, जो 5,000 रुपये है. गौरतलब है कि 1 जनवरी 1999 में आयशर मोटर्स के एक शेयर की कीमत महज 1 रुपये थी.

Advertisement

इस वजह से रेटिंग की अपग्रेड
Royal Enfield मोटर साइकिल से लेकर ट्रैक्टर समेत कई कॉमर्शियल वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स के ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए UBS ने इसके रेटिंग में संशोधन किया है. खासतौर पर कंपनी के पॉपुलर बाइक रॉयल एनफील्ड के कारोबार को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज को सकारात्मक उम्मीदें हैं. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Eicher Motors MCap) 1.06 लाख करोड़ रुपये है. 

शेयर की परफॉर्मेंस पर एक नजर
Eicher Motors के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल 42,000 रुपये है और इसने अपने निवेशकों को बीते चार साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 3 अप्रैल 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 1268 रुपये पर थी, जो अब तक करीब तीन गुना से ज्यादा हो गई है. बीते एक साल में आयशर मोटर्स के शेयर ने 32 फीसदी, तो वहीं पिछले छह महीने में 13 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपना मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement