Advertisement

75 से 475 रुपये पर पहुंचा ये स्टॉक, 3 साल में बना मल्टीबैगर, निवेशकों मिला बंपर रिटर्न

प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक ने 535 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने जून 2023 तिमाही में 58.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 41.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पिछले तीन साल में मल्टीबैगर में बदल गए हैं. ये स्टॉक 28 अगस्त 2020 को 74.9 रुपये पर क्लोज हुआ था. 28 अगस्त 2023 को बीएसई पर ये स्टॉक 475.60 रुपये पर क्लोज हुआ. पिछले तीन साल में प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक ने 535 फीसदी का रिटर्न दिया है. दो साल में 40.7 फीसदी और एक साल की अवधि के दौरान स्टॉक 22 फीसदी चढ़ा है. प्राज इंडस्ट्रीज के स्टॉक की तुलना में सेंसेक्स तीन वर्षों में 64.68 फीसदी उछला है.

Advertisement

बायोटेक्नोलॉजी स्टॉक का एक साल का लो लेवल 299 रुपये है और ये 28 मार्च, 2023 को इस स्तर पर पहुंचा था. वहीं इसका हाई लेवल 514 रुपये है, जो स्टॉक ने 22 अगस्त, 2023 को हिट किया था. मंगलवार को प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 480.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8737.39 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है.

टेक्निकल चार्ट पर स्टॉक

टेक्निकल चार्ट पर प्राज इंडस्ट्रीज का स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 58.6 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों का बीटा 0.7 है, जो एक वर्ष में बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन, 200 दिन से अधिक, लेकिन 5 दिन और 10 दिन के मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने जून 2023 तिमाही में 58.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 41.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 748.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 735.4 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशन से मुनाफा पहली तिमाही में बढ़कर 75.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 55.9 करोड़ रुपये था.

'बाय' रेटिंग बरकरार

टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा कि प्राज इंडस्ट्रीज 505 पर मजबूत रजिस्टेंस के साथ डेली चार्ट पर कमजोर नजर आ रहा है. 458 के सपोर्ट के नीचे डेली क्लोजिंग के निकट अवधि में 429-382 का टार्गेट मिल सकता है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने 500 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है.

घरेलू कारोबार से संकेत

एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि घरेलू कारोबार के अच्छे संकेत हैं. क्योंकि वित्त वर्ष 2023 में इथेनॉल ब्लेंडिंग मजबूत गति के साथ जारी है और ज्यादातर अपने लक्ष्य को पहले से आगे बढ़ाने की तरफ है. इसलिए हम 25x FY25E पर कंपनी का वैल्यूएशन करते हुए 500 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement