Advertisement

Adani Wilmar से मुकाबले के लिए बाबा रामदेव का नया प्लान, जल्द बड़ा ऐलान संभव

Ruchi Soya FPO News: 2019 में Patanjali Group ने Ruchi Soya का अधिग्रहण किया था. कंपनी में अभी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी करीब 99 फीसदी है. कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने के लिए Ruchi Soya इस महीने के आखिर में FPO ला सकती है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • सेबी ने अगस्त, 2021 में दी थी FPO लाने की मंजूरी
  • FPO के जरिए प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटाएगी कंपनी

Adani Wilmar के शेयर ने लिस्टिंग के बाद पिछले कुछ सत्र में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. यह कंपनी Fortune ब्रांड नेम से सरसों तेल, रिफाइंड ऑयल और खाने-पीने के अन्य सामान बनाती है.

Adani Wilmar के IPO की सफलता के बाद अब बाबा रामदेव की अगुवाई वाली एडिबल ऑयल (Edible Oil) कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) ने इस महीने के आखिर में 4,300 करोड़ रुपये का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने का फैसला किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का FPO इस महीने के आखिर में कैपिटल मार्केट में आ सकता है.

Advertisement

पिछले साल ही मिल गई थी मंजूरी
Ruchi Soya ने इस FPO के लिए पिछले साल जून में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास DRHP फाइल की थी. इसके बाद पिछले साल अगस्त में SEBI ने कंपनी को FPO लाने की मंजूरी दी थी. कंपनी किसी भी लिस्टेड कंपनी में 25 फीसदी की मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग से संबंधित सेबी के नियम के अनुपालन के लिए यह FPO ला रही है. 

मार्केट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि Ruchi Soya में पब्लिक शेयरहोल्डिंग को बढ़ाने के लिए कंपनी फरवरी, 2022 के आखिरी सप्ताह में FPO लाने के अंतिम स्टेज में है.

जानिए FPO से प्राप्त रकम का क्या होगा
DRHP के अनुसार FPO से मिली पूरी रकम का इस्तेमाल Ruchi Soya के बिजनेस को बढ़ाने, कुछ बकाया लोन को चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. 2019 में बाबा रामदेव की अगुवाई वाले Patanjali Group ने 4,350 करोड़ रुपये में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए Ruchi Soya का अधिग्रहण किया था. यह कंपनी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है. 

Advertisement

प्रमोटर्स की इतनी हिस्सेदारी है
कंपनी में वर्तमान में प्रमोटर्स की 99 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी को इस राउंड के FPO में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में कम-से-कम 9 फीसदी की कमी लानी होगी. SEBI के नियमों के अनुसार किसी भी लिस्टेड कंपनी को अपने प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को घटाकर 75 फीसदी पर लाने के लिए तीन साल का समय मिलता है.

कंपनी के बारे में जानिए
Ruchi Soya का मुख्य बिजनेस ऑयल सीड्स की प्रोसेसिंग, कुकिंग के लिए क्रूड एडिबल ऑयल की रिफाइनिंग, सोया प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन से जुड़ा हुआ है. NSE पर Ruchi Soya के शेयर शुक्रवार 11 फरवरी को 4.08 फीसदी चढ़कर 843.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement