Advertisement

Ruchi Soya Stock: बाबा रामदेव की कंपनी के इस शेयर में आया भूचाल, एक झटके में 17 फीसदी गिरा भाव

Ruchi Soya Stock Price: बाबा रामदेव की अगुवाई वाली रुचि सोया का FPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने रविवार को FPO के लिए प्राइस बैंड तय किया. इसके बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर बुरी तरह लुढ़क गए.

रुचि सोया के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में टूटे रुचि सोया के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में टूटे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • शेयर टूटने से Ruchi Soya का मार्केट कैप घटा
  • 24 मार्च को कंपनी का FPO खुलेगा

रुचि सोया के शेयर (Ruchi Soya Share Price) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 17 फीसदी तक लुढ़क गए. कंपनी द्वारा FPO का प्राइस बैंड तय किए जाने के बाद कंपनी के शेयर में इतनी भारी गिरावट दर्ज की गई.

कंपनी ने आगामी फॉलो-ऑन ऑफर (Ruchi Soya Follow-on Public Offer) के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. BSE पर गुरुवार को कंपनी का स्टॉक 1,004.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी का स्टॉक 17.27 फीसदी लुढ़ककर 831 रुपये पर खुला. हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला. सुबह 09:41 बजे BSE पर रुचि सोया के शेयर का भाव 11.53 फीसदी टूटकर 888.60 रुपये के स्तर पर था. 

Advertisement

एक साल में 33.59 फीसदी चढ़ा है स्टॉक

स्टॉक में इस साल से अब तक 4.13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं, एक साल में इस स्टॉक में 33.59 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 

कंपनी का मार्केट कैप घटा

शेयरों में गिरावट से BSE पर कंपनी का मार्केट कैप घटकर 26,235 करोड़ रुपये पर आ गया. यह स्टॉक नौ जून, 2021 को 1,377 रुपये तक चढ़ गया था. यह इस स्टॉक का 52 हफ्तों का उच्च स्तर है. दूसरी ओर, 22 अप्रैल, 2021 को यह स्टॉक टूटकर 619 रुपये तक आ गया था. यह इस स्टॉक का 52 वीक का लो है.

FPO के बारे में जानिए

इस फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी की योजना 4,300 करोड़ रुपये जुटाने की है. यह FPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसे सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 28 मार्च, 2022 है.

Advertisement

FPO के जरिए रुचि सोया के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे. सेबी के नियमों के अनुसार ऐसा करना जरूरी है. कंपनी को अगस्त में एफपीओ को लेकर मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई थी. कंपनी ने जून 2021 में ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) जमा किया था.

2019 में पतंजलि ने रुचि सोया का किया था अधिग्रहण

पतंजलि ने 2019 में रुचि सोया (Ruchi Soya) का अधिग्रहण किया था. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट इस कंपनी का अधिग्रहण इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के जरिए किया था. कंपनी Mahakosh, Sunrich, Ruchi Gold और Nutrela ब्रांड नेम से अपने प्रोडक्ट्स बेचती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement