Advertisement

Russia-Ukraine War का असर? IPO से पहले 50% लुढ़का इस कंपनी का GMP

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बाद ना सिर्फ शेयर बाजार में दहशत का माहौल है. बल्कि गैर-सूचीबद्ध कंपनियों का भी बुरा हाल है. इसके चलते जल्द ही आईपीओ लाने जा रही एक और टेक स्टार्टअप कंपनी के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 50% तक नीचे आ गया है.

IPO से पहले 50% लुढ़का GMP IPO से पहले 50% लुढ़का GMP
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • Paytm, Zomato, Nykaa ने बढ़ाई टेंशन
  • आईपीओ से पहले दोबारा की वैल्यूएशन

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध ने शेयर बाजार में भारी तबाही मचाई हुई है. इसका असर अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर पर भी पड़ रहा है. ऑनलाइन फार्मेसी स्टार्टअप कंपनी PharmEasy की पेरेंट कंपनी एपीआई होल्डिंग्स के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इस बीच 50% तक गिरा है. PharmEasy बहुत जल्द अपना आईपीओ लाने जा रही है.

Paytm, Zomato, Nykaa ने बढ़ाई टेंशन
PharmEasy की पेरेंट कंपनी के शेयर का जीएमपी नीचे आने की एक बड़ी वजह शेयर बाजार में Paytm, Zomato और Nykaa जैसी टेक स्टार्टअप कंपनियों का खराब प्रदर्शन भी है. लोगों के बीच डर है कि कहीं PharmEasy का हाल भी शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद इन कंपनियों जैसा ना हो.

Advertisement

इतना रह गया PharmEasy का GMP
PharmEasy की पेरेंट कंपनी एपीआई होल्डिंग्स के शेयर का जीएमपी एक समय पर 140 रुपये के उच्च स्तर पर था. लेकिन अभी ये 65 से 68 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. इसकी वजह रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के चलते निवेशक शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे हैं और सोने जैसे सुरक्षित निवेश में भागीदारी बढ़ा रहे हैं. साथ ही PharmEasy की पेरेंट कंपनी के शेयर में संस्थागत निवेशक और हाई-नेटवर्थ वाले निवेशकों की बिकवाली बढ़ी है. 

दोबारा किया वैल्यूएशन पर काम
ईटी की खबर के मुताबिक PharmEasy ने आईपीओ लाने से पहले अपने वैल्यूएशन को फिर से एडजस्ट किया है. इसकी पेरेंट कंपनी एपीआई होल्डिंग्स को सेबी से आईपीओ लाने की अंतिम मंजूरी मिल गई है.  लेकिन कंपनी पहले इसके लिए 7,000 करोड़ के वैल्यूएशन की उम्मीद लेकर चल रही थी, जबकि अभी कंपनी 6,250 करोड़ रुपये के प्राइमरी शेयर की सेल करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement