Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस में अपने दफ्तर बंद कर रही Infosys, जानिए वजह

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कई कंपनियों ने रूस से अपना कारोबार समेट लिया है. इसी बीच एक नई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कंपनी Infosys भी रूस में अपना ऑपरेशन्स बंद करने की तैयारी में है.

यह भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में शुमार है यह भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में शुमार है
aajtak.in
  • ,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • Infosys भारत की प्रमुख आईटी कंपनी है
  • कंपनी में पत्नी की हिस्सेदारी को लेकर ब्रिटिश वित्त मंत्री पर उठे थे सवाल

आईटी सर्विसेज (IT Services) से जुड़ी भारतीय कंपनी Infosys रूस में अपने ऑपरेशन्स बंद कर रही है. 'बिजनेस टुडे' ने बीबीसी की एक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है. यह डेवलपमेंट ऐसे समय में आया है जब ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) Infosys में अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) के माइनॉरिटी स्टेक (Minority Stake) को लेकर कई तरह के सवालों का सामना कर रहे हैं. 

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस-यूक्रेन की जंग के चलते Infosys को रूस में अपना ऑपरेशन बंद करना पड़ा है. बकौल रिपोर्ट, कंपनी मॉस्को में तैनात अपने कर्मचारियों के लिए रूस से बाहर रिप्लेसमेंट रोल तलाश रही है.

Advertisement

इस वजह से उठ रहे हैं सवाल

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ब्रिटेन सहित कई पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ आर्थिक पाबंदियां लगा दी हैं. अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों की कंपनियां रूस से अपना कारोबार समेटने की घोषणा कर चुकी हैं. वहीं, भारतीय कंपनियों ने रूस में अपना कारोबार जारी रखा. इनमें Infosys भी शामिल थी. Infosys में अक्षता की 0.9 फीसदी हिस्सेदारी है और इस वजह से सुनक पर सवाल उठ रहे थे. अक्षता कंपनी के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. 

सुनक के प्रवक्ता ने दी थी ये सफाई

हाल ही में सुनक के प्रवक्ता ने कहा था कि कंपनी के ऑपरेशन से जुड़े फैसलों में अक्षता की कोई भूमिका नहीं होती है. इससे पहले एक टीवी इंटरव्यू में सुनक से Infosys में अक्षता की हिस्सेदारी के बारे में प्रश्न किए गए थे.   
 
Infosys रूस में ऑपरेट करने वाली चुनिंदा आईटी सर्विसेज कंपनियों में से एक थी जबकि SAP, Oracle, PwC, McKinsey, एक्सेंचर (Accenture) और केपीएमजी (KPMG) जैसी आईटी और कंसल्टेंसी कंपनियां पहले ही अपना ऑपरेशन समेट चुकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement