Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस के फाइनेंशियल सिस्टम को बड़ा झटका, Mastercard, Visa ने सस्पेंड की सेवाएं

Russia-Ukraine War: दुनियाभर की कंपनियां रूस से अपना कारोबार समेट रही हैं. रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों के बाद फाइनेंशियल सिस्टम से जुड़ी कई कंपनियों ने अपनी सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है.

Apple देश में बंद कर चुकी है अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री Apple देश में बंद कर चुकी है अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • रूसी बैंकों द्वारा जारी Mastercard नहीं करेंगे काम
  • Visa कार्ड से भी नहीं होंगे ट्रांजैक्शन

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच पश्चिमी देशों की कंपनियां रूस और यूक्रेन से अपना कारोबार समेट रही हैं. रूस पर लगे कई तरह के आर्थिक प्रतिबंधों के बाद कई कंपनियों ने देश में अपने बिजनेस को लेकर एक रिव्यू किया है और कारोबार समेटने या अस्थायी तौर पर सर्विसेज बंद करने की घोषणा की है. इसी बीच, मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) ने रूस में अपने ऑपरेशन्स सस्पेंड करने का ऐलान किया है. यह रूस के फाइनेंशियल सिस्टम के लिए एक बड़ा झटका है.

Advertisement

रूसी बैंकों द्वारा जारी Mastercard नहीं करेंगे काम

मास्टरकार्ड ने शनिवार को कहा कि रूसी बैंक द्वारा इश्यू किए गए मास्टर कार्ड अब उसके नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेंगे. इसके साथ ही रूस के बाहर किसी और देश में इश्यू किए गए कार्ड रूस के स्टोर या एटीएम में काम नहीं करेंगे. 

मास्टर कार्ड ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, "हम इस फैसले को हल्के में नहीं लेते हैं." कंपनी ने कहा कि ग्राहकों, पार्टनर्स और सरकारों से बातचीत के बाद यह फैसला किया गया है. 

Visa कार्ड से भी नहीं होंगे ट्रांजैक्शन

Visa ने कहा कि वह आने वाले दिनों में रूस में सभी वीजा ट्रांजैक्शन्स को बंद करने के लिए अपने क्लाइंट्स और पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है. 

Visa के चेयरमैन और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल केल्ली ने एक बयान में कहा है, "बिना किसी उकसावे के यूक्रेन पर रूस के हमले और सामने आए कई अस्वीकार्य डेवलपमेंट्स के बाद हम ये फैसला लेने के लिए बाध्य हुए."

Advertisement

दुनियाभर के कई अन्य देशों ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस और वहां के लोगों पर फाइनेंशियल प्रेशर बढ़ा दिया है.

केली ने कहा, "इस युद्ध और शांति एवं स्थिरता के लिए पैदा हुए मौजूदा जोखिम की वजह से हमने अपने वैल्यूएज के हिसाब से जवाब दिया है."

इन कंपनियों ने भी उठाया कदम

Adobe ने रूस में अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. इसी बीच Puma ने रूस में अपने शिपमेंट भेजने बंद कर दिए हैं और अपने स्टोर बंद करने की घोषणा की है. इससे पहले Apple और Samsung ने रूस में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement