
Russia-Ukraine War: रूस ने कई दिनों से जारी खींचतान के बाद गुरुवार को सुबह-सुबह यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया. इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर जोरदार हमलों की शुरुआत कर दी. यूक्रेन की राजधानी कीव में भी क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की खबरें आ रही हैं. इन सब के बीच यूक्रेन के सबसे रईस इंसान रिनत अख्मेतोव (Rinat Akhmetov) दोतरफा नुकसान झेल रहे हैं.
अख्मेतोव की कंपनी के इस प्लांट पर गोलीबारी
यूक्रेन की स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, डिमार्केशन लाइन के पास Schastye शहर में स्थित Luhanska TPP प्लांट पर लगातार शेलिंग हो रही है. इसके चलते प्लांट में आग लगने की खबरें भी हैं. गोलीबारी में कम्यूनिकेशन ट्रांसफॉर्मर को नुकसान हुआ है. इसके अलावा ऑक्सीजन यूनिट और दो यूनिट के भी नुकसान हुआ है. प्लांट के प्रभावित होने से Schastye और Luhanska क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति रुक गई है.
अख्मेतोव हैं यूक्रेन की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी के मालिक
यह प्लांट Dtek Energy कंपनी का है, जिसके मालिक रिनत अख्मेतोव हैं. यह प्लांट पूरे लुहांस्क क्षेत्र में थर्मल पावर का इकलौता स्रोत है. डीटीईके यूक्रेन की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी है. यह कंपनी विंड एंड सोलर एनर्जी के अलावा थर्मल पावर प्लांट चलाती है. इसे यूक्रेन की सबसे प्रमुख बिजली सप्लाई कंपनियों में से एक माना जाता है. प्लांट पर हो रही गोलीबारी से न सिर्फ स्थानीय लोगों को भारी ठंड में बिना बिजली के रहना पड़ रहा है, बल्कि अख्मेतोव को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
जंग के चलते इतनी कम हो चुकी दौलत
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, अभी रिनत अख्मेतोव के पास 9.53 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. वह दुनिया के रईसों की लिस्ट में 229वें स्थान पर हैं. पिछले 2 दिन में अख्मेतोव की दौलत में 863 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है. यूक्रेन और रूस के ज्वाइंट सॉकर लीग के सूत्रधार माने जाने वाले अख्मेतोव को पिछले साल भर में इस तनाव के चलते 2.14 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है.
तख्तापलट की साजिश का लगा था आरोप
लोकल मीडिया के अनुसार, अख्मेतोव का संबंध यूक्रेन के मौजूदा राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky के साथ ठीक नहीं है. जेलेंसकी ने पिछले साल आरोप लगाया था कि अख्मेतोव रूस के साथ मिलकर तख्तापलट करने का प्रयास कर रहे हैं. राष्ट्रपति के अनुसार, तख्तापलट के लिए 1 बिलियन डॉलर में सौदा हुआ है. हालांकि अख्मेतोव ने इन आरोपों को सरासर झूठ बताया था. उन्होंने कहा था कि वे हमेशा आजाद यूक्रेन, मुक्त अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे.