Advertisement

Russian Share Market Suspended: इधर गिरी मिसाइल, उधर शेयर मार्केट पर लटक गया ताला

रूस और यूक्रेन के तनाव के चलते पिछले सप्ताह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट का दौर चल रहा है. आज सुबह यूक्रेन पर हमले का ऐलान होते ही इन्वेस्टर्स घबरा गए और सेफ इन्वेस्टमेंट के ऑप्शंस तलाशने लगे.

बिकवाली के डर से बाजार सस्पेंड बिकवाली के डर से बाजार सस्पेंड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • 2000 अंक से ज्यादा गिरा सेंसेक्स
  • भारी बिकवाली कर रहे इन्वेस्टर्स

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों (Share Market) में भारी बिकवाली चल रही है. इसकी चपेट में आने से गुरुवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) में 2000 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. रूस के शेयर बाजार (Russian Share Market) में तो ऐसा हाल हो गया कि ट्रेडिंग ही सस्पेंड करने की नौबत आ गई.

Advertisement

हाई लेवल से इतना गिरा था रूस का बाजार 

रूस का शेयर बाजार बुधवार को 'डिफेंडर ऑफ दी फादरलैंड (Defender Of The Fatherland)' के कारण बंद था. इससे पहले मंगलवार को रूसी शेयर बाजारों में गिरावट आई थी और यह अपने पीक की तुलना में करीब 30 फीसदी गिरा हुआ था. आज सुबह 6 बजे (मॉस्को के समयानुसार) रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई शुरू करने का ऐलान किया. इसके बाद दुनिया भर के बाजारों में जबरदस्त बिकवाली का दौर शुरू हो गया. दूसरी ओर क्रूड ऑयल 2014 के बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल के लेवल को पार कर गया.

बिकवाली के डर से ओपनिंग से पहले ही सस्पेंड

बिकवाली की आशंका में ही रूस के शेयर बाजार मॉस्को एक्सचेंज (Moscow Exchange) पर आज ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया गया. एक्सचेंज की वेबसाइट पर एक लाइन के नोटिस में कहा गया है, 'मॉस्को एक्सचेंज ने अगले नोटिस तक अपने सभी मार्केट में ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया है.' एक्सचेंज ने यह नोटिस बाजार खुलने के समय से काफी पहले सुबह 8 बजे (मॉस्को के समयानुसार) ही इश्यू कर दिया.

Advertisement

यूक्रेन के शेयर बाजार का ये हाल

यूक्रेन के शेयर बाजार (Ukrainian Share Market) भी भारी गिरावट की चपेट में हैं. यूक्रेनियन एक्सचेंज (Ukrainian Exchange) बुधवार के कारोबार में 2.34 फीसदी गिरकर 1,718.50 अंक पर रहा था. आज अभी यूक्रेनियन एक्सचेंज खुला नहीं है. इस सप्ताह यूक्रेन के शेयर बाजार में 6 फीसदी से ज्यादा के दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement