Advertisement

SAHARA REFUND RULE: 45 दिन में मिलेंगे पैसे, अभी केवल 10 हजार तक का भुगतान, जानिए अप्लाई का पूरा प्रोसेस

पोर्टल के जरिए उन निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है. किस तरह से निवेशकों को उनके पैसे वापस मिलेंगे. इस पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम पारदर्शी तरीके 5,000 करोड़ रुपये के भुगतान की शुरुआत कर रहे हैं.

कैसे वापस मिलेगा सहारा के निवेशकों का पैसा? कैसे वापस मिलेगा सहारा के निवेशकों का पैसा?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

सहारा इंडिया (Sahara India) में निवेश करने वाले करोड़ों निवेशकों के लिए मंगलवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया. अपनी गाढ़ी कमाई निवेश कर फंसे लोगों कई साल से अपनी रकम वापसी के लिए दर-दर भटक रहे थे. अब सरकार ने लोगों की फंसी रकम को वापस दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च किया. इस पोर्टल के जरिए ही लोगों को निवेश की राशि वापस मिलेगी. 

Advertisement

ऑनलाइन कर दिया गया डेटा

सहारा रिफंड पोर्टल के शुभारंभ के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. उन्होंने कहा कि चार सहकारी समितियों का सारा डेटा ऑनलाइन कर दिया गया है. यह पोर्टल 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को खुद को रजिस्टर करने में मदद करेगा. इन जमाकर्ताओं के क्लेम का निपटारा किया जाएगा और 45 दिनों के भीतर जमाकर्ताओं को पैसा वापस उनके खातों में मिल जाएगा.

ऐसे बनी पैसों की वापसी के लिए कमेटी

अमित शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद हमने सहारा मामले से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स-सेबी, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई और अधिवक्ताओं को भी बुलाया. उन्होंने कहा कि निवेशकों का प्रतिनिधित्व मैं कर रहा था. इसके बाद सभी एजेंसियों ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐतिहासिक फैसला दिया. कोर्ट ने कहा कि अगर सभी एजेंसियां सहमत हैं, तो एक सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाए और पारदर्शी तरीके से भुगतान की जाए.

Advertisement

10 हजार तक का भुगतान

अमित शाह ने कहा कि आज हम पारदर्शी तरीके 5,000 करोड़ रुपये के भुगतान की शुरुआत कर रहे हैं. जब ये 5,000 करोड़ रुपये निवशकों को मिल जाएंगे, तो फिर हम कोर्ट के सामने जाएंगे और हम कहेंगे कि अभी इतने निवेशक बचे हैं और पैसे दिए जाएं. आज जो पोर्टल लॉन्च हुआ है. इसके जरिए एक करोड़ निवेशकों को 10 हजार रुपये तक की राशि भुगतान करेंगे. जिनका 10 हजार रुपये तक का निवेश है वो और जिनका 10 हजार से अधिक निवेश है, उसमें भी से 10 हजार रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा. इसे ट्रायल के रूप में शुरू किया जा रहा है.

निवेशकों का पैसा हर हाल में मिलेगा

अमित शाह ने कहा कि जिन्होंने निवेश किया उनके पैसा मिलकर रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग ऑनलाइन क्लेम नहीं कर सकते हैं, वो पोर्टल पर नहीं आ सके. लेकिन जरूरी है कि सभी निवेशकों को भुगतान किया जाए. इसके लिए निवेशक सीएससी के जरिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वो फोन से गाइड करके सभी प्रक्रिया को समझाएंगे.

आधार से नंबर लिंक जरूरी

सहारा में फंसे पैसे के लिए क्लेम करने के लिए निवेशक आधार चालू मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरूरी है. साथ ही बैंक खाते से भी आधार का जुड़ाव अनिवार्य है. इसके बाद फॉर्म भर के निवेशक क्लेम कर सकेंगे और उनका पैसा 45 दिनों के भीतर उनके खाते में आ जाएगा.

Advertisement

सहारा ग्रुप की सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के पास पैसे जमा करने वाले इंवेस्टर्स को राहत दिलाने के लिए सहकारिता मंत्रालाय ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर लाई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 5,000 करोड़ रुपये सीआरसीएस को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement