Advertisement

शेयर बाजार में 'Salman' का डंका... दिया 37% रिटर्न, Hrithik का भी जलवा

SALMAN Stocks In Share Market: भारतीय शेयर बाजार में इस साल सुस्ती के बीच भी SBI, Axis Bank, Larsen & Toubro, Maruti Suzuki, Adani Ports और NTPC के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है.

शेयर बाजार निवेशकों के लिए 'सलमान' फायदेमंद शेयर बाजार निवेशकों के लिए 'सलमान' फायदेमंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

सलमान खान (Salman Khan) मंगलवार 27 दिसंबर 2022 को 57 साल के हो गए. ये नाम जहां बॉलीवुड (Bolywood) की पहचान बन चुका है, तो वहीं भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भी सलमान का डंका बज रहा है. इन नाम के साथ निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को साल 2022 में जबरदस्त 37 फीसदी तक का रिटर्न मिला है. आप सोच रहे होंगे कैसे? आखिर Salman का स्टॉक मार्केट से क्या कनेक्शन है? आइए जानते हैं...

Advertisement

पैक में इन कंपनियों के नाम शामिल
शेयर बाजार में जोर मारते Salman के शेयरों से दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कोई कनेक्शन नहीं है. बल्कि सलमान एक संक्षिप्त नाम है, जिसका उपयोग भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक (Axis Bank), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और एनटीपीसी (NTPC) जैसे छह लार्जकैप शेयरों के लिए उपयोग किया जाता है. 

ऐसे बनता है Salman का नाम
इन सभी कंपनियों के पहले अक्षरों को एक साथ लाएं तो SALMAN नाम बनता है. इसलिए हम कह रहे हैं कि शेयर बाजार में सालभर इस नाम की धमक सुनने को मिली है. इसमें शामिल सभी छह शेयरों ने 2022 में अपने निवेशकों को 37 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. Stock Market डाटा से पता चलता है कि सलमान के छह शेयरों ने 2022 में कम से कम 10 फीसदी रिटर्न दिया है. 

Advertisement

सलमान के इन शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी
Salman में शामिल Axis Bank इस पैक में सबसे बड़ा लाभार्थी रहा है, जो 31 दिसंबर 2021 तक 678.55 रुपये के स्तर से 37 फीसदी बढ़कर अब 933 रुपये का हो गया है. इसके अलावा दिसंबर 2021 के अंत में 124.40 रुपये की तुलना में NTPC का शेयर 33 फीसदी बढ़कर 165.55 रुपये हो गया है. SBI इस कैलेंडर ईयर में अब तक 30 फीसदी बढ़कर 460.45 रुपये से 596.75 रुपये हो गया है.

2023 के लिए टॉप पिक्स शेयरों में शामिल
इसके अलावा इस कैलेंडर वर्ष में सलमान पैक में शामिल Maruti Suzuki, Adani Ports और Larsen & Toubro कंपनी के शेयर भी निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुए हैं. इन शेयरों में भी सालभर में 10 से 11 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है. गौरतलब है कि मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के 2023 के टॉप पिक्स शेयरों में भी सलमान के एसबीआई, एल एंड टी, मारुति सुजूकी और एक्सिस बैंक शामिल हैं. 

मार्केट में Hrithik का भी जलवा
शेयर बाजार में सलमान (Salman) की तरह ही ऋतिक (Hrithik) का भी दबदबा देखने को मिला है. ऋतिक पैक में शामिल शेयरों की बात करें तो इसमें सात नाम शामिल हैं. एचडीएफसी ट्विन्स (HDFC twins), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का नाम आता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement