Advertisement

Video में केएल राहुल पर बरसते दिख रहे संजीव गोयनका कौन हैं? देश के सबसे अमीरों में शुमार

Sanjiv Goenka Net Worth: सनराइजर्स हैदराबाद से करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अरबपति गुस्से में नजर आ रहे हैं.

आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन हैं लखनऊ सुपर जायंट के मालिक संजीव गोयनका आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन हैं लखनऊ सुपर जायंट के मालिक संजीव गोयनका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

देश में आईपीएल (IPL 2024) का खुमार है और इसमें विजेता बनने के लिए हर टीम अपना दम-खम लगा रही है, लेकिन कुछ शिखर पर पहुंचती जा रही हैं, तो कुछ का परफॉर्मेंस खास नहीं दिख रहा. ऐसे में करोड़ों का दांव लगाने वाले इन टीमों के मालिकों के माथे पर भी पसीना आने लगा. ऐसा ही मामला सामने आया 8 मई को हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए मुकाबले के दौरान, जिसमें एलएसजी को करारी शिकस्त मिली.

Advertisement

इस हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) का बातचीत वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें गोयनका भड़के हुए नजर आए. आइए जानते हैं कौन हैं संजीव गोयनका और कितना बड़ा कारोबार चलाते हैं? 

RPSG ग्रुप चलाते हैं संजीव गोयनका

भारतीय बिजनेस जगत में संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, वे देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं और RPSG ग्रुप के चेयरमैन हैं. इनका कारोबार तमाम सेक्टर्स में फैला हुआ है, जिनमें पावर, कार्बन ब्लैक, आईटीईएस, कंज्यूमर एंड रिटेल, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, एजुकेशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर और नेचुरल रिसोर्सेज शामिल हैं. उनकी कई कंपनियों में 50,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. 

इतनी है LSG के मालिक की नेटवर्थ 

फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbe's Billionaires Index) के मुताबिक, आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका की नेटवर्थ (Sanjiv Goenka Net worth) करीब 3.5 अरब डॉलर है.  इनकी प्रमुख कंपियों में सीईएससी लिमिटेड, सारेगामा, स्पेंसर्स रिटेल और फर्स्ट सोर्स समेत अन्य नाम शामिल है. उनके ग्रुप का रेवेन्यू करीह 4.3 अरब डॉलर का है और इसका हेडक्वार्टर कोलकाता में है. 

Advertisement

अरबपति संजीव गोयनका के बेटे शाश्वत गोयनका (Shashwat Goenka) भी अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाते हैं. शाश्वत RPSG ग्रुप की सुपरमार्केट चेन स्पेंसर एंड स्नैक्स ब्रांड Too Yumm की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 

स्पोर्ट्स में किया है बड़ा निवेश

Sanjiv Goenka ने जहां आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मोटी रकम खर्च की है. इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि केवल KL Rahul को उन्होंने करीब 17 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है. ना केवल क्रिकेट बल्कि फुटबाल में भी इन्वेस्टमेंट किया है. फोर्ब्स के मुताबिक, संजीव गोयनका के पास एटलेटिको डि कोलकाता (ATK) फुटबॉल क्लब में भी मैजोरिटी स्टेक है.

क्यों सोशल मीडिया पर चर्चा में आए अरबपति? 

8 मई 2024 को हैदराबाद में SRH-LSG के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ की टीम 10 विकेट से बुरी तरह हारी. ट्रेव‍िस हेड और अभ‍िषेक शर्मा ने मिलकर 58 गेंदों में 166 रन का रिकॉर्डतोड़ टारगेट हासिल कर लिया, जो पुरुषों के टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है. इस करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच स्टेडियम में ही बातचीत हो रही थी, जिसमें राहुल असहाय दिखाई दे रहे थे. इस बातचीत के दौरान कमेंटेटर भी कह गए कि इस तरह की बातचीत बंद कमरे में होनी चाहिए. 

Advertisement

संजीव गोयनका, LSG Caption केएल राहुल से बातचीत करते हुए गुस्से में नजर आ रहे थे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखकर फैंस भड़के हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement