Advertisement

45 कंपनियों के मालिक, 50 देशों में कारोबार... बड़ा नाम है विकास मालू, सतीश कौशिक की मौत से सुर्खियों में

Vikas Malu Profile: विकास मालू की निजी जिंदगी बेहद उलझी हुई है. उनके परिवार या उनकी पहली पत्नी और बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक मंच पर नहीं है. इंस्टाग्राम में विकास मालू के प्रोफाइल को खंगालने पर पता चलता है कि अपने कारोबार के अलावा बॉलीवुड के सितारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

विकास मालू के बारे में विकास मालू के बारे में
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) किसी पहचान के मोहताज नहीं थे, बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर और मशहूर एक्टर में उनकी गिनती होती थी. जब निधन की खबर आई तो देशभर में मायूसी छा गई. चाहने वाले उनके किरदार को याद करने लगे. सतीश कौशिक की मौत के बाद एक नाम सुर्खियों में है विकास मालू.

दूसरी पत्नी का गंभीर आरोप

देश में अधिकतर लोग विकास मालू का नाम पहली बार सुना होगा. दरअसल, सतीश कौशिक की मौत पर विकास मालू (Vikas Malu) की दूसरी पत्नी साजिश की संदेह जता रही हैं. दिल्ली पुलिस को दी गई एक शिकायत में महिला का कहना है कि उनके पति यानी विकास मालू ने निवेश के लिए सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये लिए थे. सतीश कौशिक पिछले कुछ महीनों से पैसे वापस मांग रहे थे. लेकिन विकास मालू पैसे लौटाने के पक्ष में नहीं थे.

Advertisement

महिला का दावा है कि खुद विकास मालू ने उन्हें बताया था कि सतीश कौशिक से लिए 15 करोड़ रुपये कोरोना काल के दौरान डूब गए. लेकिन अब सतीश कौशिक पैसे वापस मांग रहे हैं. महिला ने शक जताया है कि विकास मालू ने उधार के पैसे न देना पड़े, इसलिए सतीश कौशिक को रास्ते से हटाने की साजिश रची हो. अब दिल्ली पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं. हालांकि विकास मालू का कहना है कि सतीश कौशिक के साथ 30 साल पुराना परिवारिक रिश्ता है, अभी भी सतीश कौशिक की मौत से वो सदमे में हैं और उनकी मौत केवल एक संयोग था. उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. 

अब आपको विकास मालू की दूसरी पत्नी के बारे में थोड़ी जानकारी देते हैं. उनका नाम सान्वी मालू (Saanvi Malu) है. सान्वी ने ही चिट्ठी में सतीश की मौत को लेकर पति पर शक जताया है. उन्होंने लिखा है कि हो सकता है विकास ने ही सतीश को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे न देना पड़े. हालांकि सान्वी मालू ने पति विकास मालू पर दो महीने पहले ही रेप केस दर्ज करा चुकी हैं. दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया है कि रेप के बाद विकास ने जबरन उनसे शादी की. पुलिस का कहना है कि इस मामले की भी जांच की जा रही है. लेकिन सतीश कौशिक की मौत की थ्यौरी को सान्वी मालू ने एक नया मोड़ दे दिया है.

Advertisement

अब विस्तार से विकास मालू के बारे में जानते हैं?
भले ही इस विवाद में विकास मालू का नाम उछला है. लेकिन कारोबार जगत में विकास मालू बड़ा नाम है. देश-दुनिया में उनका बड़ा कारोबार है. कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के बारे में हर कोई जानता होगा. इस ग्रुप के मालिक विकास मालू हैं. कुबेर ग्रुप ने खैनी के साथ बिजनेस की शुरुआत की थी, लेकिन आज ग्रुप कुल 45 तरह के कारोबार में जुड़ा है. कुबेर ग्रुप का कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है.

विकास मालू को एक बेहतर बिजनेस रणनीतिकार माना जाता है. सबसे पहले विकास मालू को कुबेर एक्वा मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड (KUBER AQUA MINERALS PRIVATE LIMITED) का डायरेक्टर बनाया गया था. विकास मालू ग्रुप की कुल 12 कंपनियों में निदेशक हैं. हाल ही में उन्हें वर्धमान इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (VARDHMAN INTERNATIONAL PRIVATE LIMITED) का भी निदेशक बनाया गया है. 

कुबेर खैनी का इतिहास

कुबेर ग्रुप की नींव 1985 में विकास मालू के पिता मूलचंद मालू ने रखी थी. सबसे पहले उन्होंने खैनी का बिजनेस शुरू किया था. कुबेर खैनी की शुरुआत 1989 में हुई थी. आज की तारीख में तंबाकू सेगमेंट में ये एक बड़ा ब्रांड है. कुबेर खैनी का केवल भारत में 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार है. कंपनी के मुताबिक देश में कुल 14 लाख वेंडर हैं, इसके अलावा कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाता है. कुबेर समूह तमाम तरह के पान मसाले, माउथ फ्रेशनर, सुगंधित (अगरबत्ती और धूप) का भी कारोबार है. साल 1993 में विकास मालू को कुबेर ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया गया. उन्होंने अपने पिता के पद-चिन्हों पर चलते हुए कारोबार को एक बड़ा आयाम दिया.

Advertisement

कुबेर ग्रुप का FMCG सेक्टर में भी मजबूत पकड़ है. सभी प्रकार के मसाले, चाय, हिंग, दालें, चावल, नाश्ता अनाज, अचार, पापड़, केश-तेल, धूप-अगरबत्ती, सुपारी और माउथ फ्रेशनर का कारोबार है. इसके अलावा पैकेजिंग, लेमिनेशन, मेटलाइजिंग, होलोग्राफिक, पॉली फिल्म्स, डिस्पोजल आइटम, रियल एस्टेट, विमानन और होटल उद्योग से भी कुबेर ग्रुप जुड़ा है. 

कुबेर मार्ट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को बुलंदी तक पहुंचाने का श्रेय 48 साल के विकास मालू को जाता है. पिछले 36 साल के इतिहास में दुबई स्थित कुबेर ग्रुप ने अपने आप को बाजार के अनुकूल बनाने के लिए आर्थिक तौर पर विकसित किया है. ग्रुप ने एनवी लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड को लक्जरी गुड्स सेगमेंट में बड़ा प्लेयर बनाया है. डेविडऑफ सिगार कुबेर समूह के पोर्टफोलियो में लक्जरी ब्रांडों में से एक है. 

होटल का भी बड़ा कारोबार 
राजस्थान से चूरू में कुबेर कॉटेज के नाम से साल 2018 में शानदार होटल बनाया गया है. जिसमें कुल 25 कॉटेज हैं, इसमें एक साथ 80 मेहमानों को परोसने वाला एक रेस्तरां है. साथ ही इसमें बड़ा सा Banquet हॉल है, यहां एक साथ 2000 मेहमान शामिल हो सकते हैं. जबकि रतनगढ़ में कुबेर प्लेस के नाम से एक शाही होटल है, जिसमें कुल 180 कमरे हैं, इसमें रेस्टोरेंट और बार भी है. भारत के अलावा ग्रुप का यूके, अमेरिका, UAE, ओमान, केन्या, बेलारूस, अफ्रीकी देशों, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कारोबार फैला है. अगर विकास मालू की संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 500 करोड़ रुपये है.  

Advertisement

हालांकि, विकास मालू की निजी जिंदगी बेहद उलझी हुई है. उनके परिवार या उनकी पहली पत्नी और बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक मंच पर नहीं है. इंस्टाग्राम में विकास मालू के प्रोफाइल को खंगालने पर पता चलता है कि अपने कारोबार के अलावा बॉलीवुड के सितारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, उनकी कई हस्तियों के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

बता दें, कि सतीश कौशिक की 9 मार्च को दिल्ली स्थित पुष्पांजलि फार्महाउस पर मौत हो गई. 8 मार्च को अभिनेता मुंबई में होली की पार्टी करने के बाद दिल्ली में एक पार्टी में शामिल होने आए थे. एक्टर की मौत के बाद अब पुलिस जांच में जुटी है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement